Ranji Trophy: टीम इंडिया की नई सनसनी उमरान मलिक की रफ्तार से तो सब वॉकिफ है, क्योंकि उमरान की रफ्तार के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते नजर आते हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर और गुजरात के मैच में उमरान मलिक के बल्ले का भी जलवा देखने को मिला, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।
उमरान में फास्ट बॉलर को लगाए जबरदस्त छक्के
उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी में 18 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने जो जबरदस्त छक्के और एक चौका लगाया, उमरान ने पहले फॉस्ट बॉलर को शानदार गगनचुंबी छक्का लगाया, उसके बाद स्पिनर को एक कदम आगे बढ़कर छक्का मारा, इसके अलावा उमरान ने दूसरी पारी में भी एक छक्का लगाया।
Today Umran Malik Sixes those shots look like rookie batsmen hitting sixes 🔥😳#OrangeArmy𓅃 #OrangeArmy #Sunrisers #SRH #IPL2023Auction #IPLAuction
🎥: @BCCIdomestic pic.twitter.com/RlcxEtf9Yy
---विज्ञापन---— Orange Army (@OrangeArmyIPL) December 21, 2022
वहीं उमरान मलिक का बॉलिंग में भी कमाल जारी है, पहली पार में उन्होंने विकेट भले ही एक ही ली हो, लेकिन अपनी गेंदों से गुजरात के बल्लेबाजों को बांधकर रखा, जबकि दूसरी पारी की शुरुआत में ही उमरान ने गुजरात को पहला झटका दिया है। ऐसे में इस मैच में उमरान की बॉलिंग और बैटिंग दोनों का कमाल देखने को मिला।
उमरान वनडे और टी-20 में कर चुके हैं डेब्यू
बता दें कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने टीम इंडिया में एंट्री कर ली है, उनका टी-20 और वनडे में डेब्यू हो चुका है, उमरान मलिक इस साल आईपीएल में सनसनी बनकर उभरे थे, उमरान के पास 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार बॉलिंग करने की क्षमता है, जिससे वह क्रिकेट जगत में बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।
हालांकि जम्मू-कश्मीर की पहली पारी गुजरात के खिलाफ 135 रन ही बना पाई, जबकि दूसरी पारी में भी 182 रन पर ऑलआउट हो गई। फिलहाल गुजरात इस मैच में मजबूत पकड़ बनाती दिख रही है। लेकिन इस मैच में भी उमरान का जलवा देखने को मिला।