नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) जैसे-जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रिले रोसौव ने 41 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोक गदर मचाया था। अब शनिवार को महज 24 घंटे के मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज उस्मान खान ने उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। उस्मान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की कि गेंदबाजों के होश उड़ गए।
महज 36 गेंदों में ठोक डाली सेंचुरी
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए उस्मान ने दे-दनादन चौके छक्के ठोक हाहाकार मचा दिया। उन्होंने महज 36 गेंदों में सेंचुरी ठोक पीएसएल के इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने रिले रोसौव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए शुक्रवार को 41 गेंदों में शतक ठोक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था। इससे पहले रोसौव 43 गेंदों में शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल के लिहाज से देखें तो उस्मान ने इस मामले में यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी। हालांकि वह नंबर-1 पर काबिज क्रिस गेल से पिछड़ गए। गेल के नाम महज 30 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।
चौके-छक्कों की लड़ी लगा दी
खास बात यह है कि उस्मान ने 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी कूटी। इसके बाद अगली 15 गेंदों में उन्होंने 48 रन ठोक डाले। उस्मान ने इस मैच में ऐसा कोई ओवर नहीं छोड़ा, जिसमें चौके-छक्के न कूटे हों। छठे ओवर में उन्होंने कैस अहमद की जमकर कुटाई कर दी। उन्होंने 6,4,6,6,4 ठोक चौके-छक्कों की लड़ी लगा दी।
𝙁𝘼𝙎𝙏𝙀𝙎𝙏 100 𝙊𝙁 𝙏𝙃𝙀 𝙃𝘽𝙇𝙋𝙎𝙇 𝙁𝙊𝙍 𝙐𝙎𝙈𝘼𝙉 𝙆𝙃𝘼𝙉 🕺🏻🤩
---विज्ञापन---His Skipper is happy, his team is happy, HE IS HAPPY! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/QnY94Gv62w
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023
43 गेंदों में फोड़े 120 रन
विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे उस्मान रोके नहीं रुके। नौवें ओवर में एक बार फिर वे रंग में आए और अहमद को एक बार फिर जमकर उधेड़ डाला। एक बार फिर 6,4,6,4,6 ठोक उन्होंने बता दिया कि आज उन्हें रोकने की जुर्रत भी की तो वे आग लगा देंगे। 10वें ओवर तक उस्मान ने ये आग बरकरार रखी। उन्होंने 43 गेंदों में 12 चौके-9 छक्के ठोक 279 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 120 रन फोड़ डाले।
There's a new Sultan in town 😍#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #QGvMS pic.twitter.com/vO91dc0xkH
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 11, 2023
Fastest PSL hundred
41 balls – Rilee Rossouw in 2023
43 balls – Rilee Rossouw in 2020— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 11, 2023
आखिरकार 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज ने उस्मान का शिकार कर दिया। उमरान अकमल ने उन्हें स्टंप कर पवेलियन भेजा। जब उस्मान आउट हुए तो 10 ओवर में टीम का स्कोर 157 रन कर गए। वहीं दूसरे छोर से कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी ये लय बरकरार रखी। उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 59 रन जड़े। मुल्तांस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रन जड़े। ये पीएसएल का सबसे बड़ा स्कोर रहा।
ग्लैडिएटर्स ने भी मचाया धमाल खूब लगाया जोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों ने खूब जोर आजमाइश की, लेकिन 9 रन से मुकाबला हार गए। ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 37, उमैर यूसुफ ने 67, इफ्तिखार अहमद ने 53, उमर अकमल ने 28, कप्तान मोहम्मद नवाज ने 16, कैस अहमद ने 17 और नवीन उल हक ने नाबाद 17 रन बनाए, लेकिन वे आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला सके। ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 253 रन बनाए, इस तरह टीम 9 रन से हार गई।