PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेल गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिर में बाजी लाहौर के हाथ लगी। इस मैच में लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला।
अफरीदी ने रिजवान को मारा बोल्ड
मैच में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने मुल्तान सुप्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान का बोल्ड देखकर मैदान में बैठे दर्शकों में उत्साह बढ़ गया।
o/ 🦅
---विज्ञापन---©️ dismisses ©️#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/CxRxp0CaAf
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 13, 2023
बता दें कि शाहीन अफरीदी 16वां ओवर लेकर आए। उनका सामना करने के लिए रिजवान खड़े थे। क्योंकि रिजवान जब तक क्रीज पर थे, मुल्तान सुल्तान की जीत के चांस बने हुए थे। लेकिन अफरीदी ने सटीक यॉर्कर मारी जिस पर रिजवान चारों खाने चित हो गए और गेंद सीधा उनका स्टंप उखाड़ ले गई। बोल्ड होते ही रिजवान वापस पवेलियन लौट गए और मुल्तान सुल्तान की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
रोमांचक हुआ मुकाबला
भले ही रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने भी किला लड़ा दिया। हालांकि मुल्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना पाई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें