PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जलमी को हराकर शानदार जीत हासिल की। पेशावर जालमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का टारगेट सेट किया, लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि मैच में पेशावर को ओपनर मोहम्मद हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी की।
मोहम्मद हैरिस बने सूर्यकुमार यादव
पेशावर जालमी के ओपनर मोहम्मद हैरिस ने आते ही शानदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने अपनी पारी में एक शानदार चौका लगाया। जो बिल्कुल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कार्बन कॉपी शॉट था। हैरिस ने बिल्कुल सूर्या की स्टाइल में खुद को विकटों से दूर करते हुए पीछे की तरफ शानदार शॉट खेला, जहां गेंद विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बाउंड्री पार हो गई। उनका यह शॉट देखकर लोगों को सूर्या के शॉट की याद आ गई।
𝐴𝑙𝑒𝑥𝑎 𝑝𝑙𝑎𝑦 '𝑈𝑛𝑠𝑡𝑜𝑝𝑝𝑎𝑏𝑙𝑒' @PeshawarZalmi batters setting the mood 🎶#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvIU pic.twitter.com/k8xxTjmRZt
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 23, 2023
हैरिस ने खेली 40 रनों की पारी
मैच में ओपनिंग करते हुए मोहम्मद हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी की। हैरिस ने 21 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 शानदार चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया, हैरिस ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन उनकी टीम को आखिर में बड़े झटके लगे। जिससे मैच में उनकी टीम हार गई।
और पढ़िए –IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट से पहले फिट हुआ यह दिग्गज all-rounder
PSL का 12वां मैच
यह पाकिस्तान सुपर लीग का 12वां मुकाबला था, जिसमें पेशावर जालमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें