नई दिल्ली: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। कभी टीमें 100 रन के टार्गेट पर फुस्स हो जाती हैं तो कभी 200 रन के लक्ष्य को भी आसानी से पार कर लेती हैं। एक ऐसा ही नजारा पीएसएल के तहत शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में नजर आया।
शुक्रवार को कराची किंग्स और इस्लामाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन इस्लामाद यूनाइटेड के विकेटकीपर आजम खान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। आजम ने 41 गेंदों में 8 चौके-4 छक्के ठोक 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन कूट डाले। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस्लामाद यूनाइटेड ने ये मैच 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया।
और पढ़िए – IND vs AUS: भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ी…तीसरे टेस्ट में हार के बाद सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
और पढ़िए – PSL 2023: 11 चौके-2 छक्के…इमाद वसीम ने दिखाया ब्लॉकबस्टर शो, देखें वीडियो
The duel is on 🤺 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/RjenKRnJ3X
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023
---विज्ञापन---
A treat of a match where the @KarachiKingsARY skipper batted superbly in the first innings and then @MAzamKhan45 stole the show in the second. @IsbUnited have arrived in their city! #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/MyJWXaLQlB
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023
5⃣0⃣ up are the Red Hot Squad 🔥#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/h5b0rn4rSP
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023
A͛͛͛Z͛͛͛A͛͛͛M͛͛͛,͛͛͛ ͛͛͛A͛͛͛Z͛͛͛A͛͛͛M͛͛͛!͛͛͛ ͛͛͛
Pindi crowd cannot stop cheering! #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/wwpVcDUhv3
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023
और पढ़िए – WPL 2023: पिता मजदूर…बेटी ने उधार के जूतों से खेला क्रिकेट…अब MI की तरफ से धमाल मचाएगी 15 साल की ये खिलाड़ी
आते ही मचा दी तबाही
आजम ने आते ही तबाही मचाना शुरू कर दिया। उन्हें पता था कि लक्ष्य बड़ा है। ऐसे में वे शुरू से ही बवाल मचाने के मूड में आए। उन्होंने इस दौरान कई स्टाइलिश छक्के कूटे, लेकिन उनके एक छक्के ने क्रिकेट के गलियारों में महफिल लूट ली। ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। 13 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे आजम बड़ा हिट लगाने के मूड में थे।
बैठे-बैठे ठोक डाला छक्का
जैसे ही इमाद ने इस ओवर की लास्ट बॉल डाली, आजम घुटनों के बल बैठे और स्क्वेयर लेग के ऊपर से ऐसा करारा छक्का ठोका कि सब दंग रह गए। ऐसे छक्के कम ही देखने को मिलते हैं। आजम के साथ ही फहीम अशरफ ने 41, रेसी वेन डेर डूसेन ने 22, एलेक्स हेल्स ने 34, कॉलिन मुनरो ने 11 और आसिफ अली ने 10 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 11 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 92 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By