PSL 2023: पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो के बल्ला आग उगल रहा है। गुरुवार रात को खेले गए इस लीग के चौथे मुकाबले में कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम आमने-सामने थीं, मुरनो ने 58 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम इस्लामाबाद को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
कॉलि मुनरो ने जिताया मैच
कॉलिन मुनरो ने इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए कराची किंग्स के खिलाफ 28 गेंद में 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के ठोके। उनकी टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता। मुनरो से अपनी इस पारी में एक गगनचुंबी छक्का भी ठोका, जिस देख सभी हैरान रह गए।
और पढ़िए – Ravindra Jadeja ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, इस खास क्लब में बनाई जगह
Describe these 6s with one emoji 👇🏼#HBLPSL8 I #SabSitarayHumaray l #KKvIU pic.twitter.com/TzukPLoQ4q
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 16, 2023
मुनरो के छक्के पर झूम उठे फैंस
कॉलिन मुनरो से 7वें ओवर की चौथी गेंद पर जेम्स फुलर के खिलाफ ये तूफानी छक्का ठोका, जो मिड विकेट के ऊपर से बहुत दूर जा गिरा। इस छक्के पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – सर Jadeja ने Khawaja को फंसाया, KL Rahul ने दिन में दिखा दिए तारे, देखें Video
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो इस्लामाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। 174 रनों के टारगेट को इस्लामाबाद की टीम ने 18.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। मुनरो जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 28 गेंद में 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के ठोके।
कराची किंग्स प्लेइंग 11
जेम्स विंस, शारजील खान, हैदर अली, शोएब मलिक, मैथ्यू वेद (wk), इमाद वसीम (c), फ़िर खान, जेम्स फुलर, एंड्रयू टाय, मुहम्मद मौसी, मोहम्मद आमिर
रेफ्रिजरेंट यूनाइटेड प्लेइंग 11
हसन नवाज, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो, रासी वैन डेर डूसन, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), आसिफ अली, फहीम अशरफ, टॉम कुर्रन, मोहम्मद वसीम जूनियर, रुम्मन रईस
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें