---विज्ञापन---

PBKS vs RR: अश्विन को क्या हुआ, क्यों नहीं खेल रहे मैच? जानिए वजह

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान करारा झटका लगा। इस अहम मुकाबले से ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गायब रहे। टॉस के समय आरआर कप्तान संजू सैमसन ने इसके पीछे का कारण बताया। सैमसन ने कहा कि उन्होंने पिच की जरूरत को देखते हुए गेंदबाजी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2023 22:15
Share :
Ravichandran Ashwin Sanju Samson
Ravichandran Ashwin Sanju Samson

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान करारा झटका लगा। इस अहम मुकाबले से ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गायब रहे। टॉस के समय आरआर कप्तान संजू सैमसन ने इसके पीछे का कारण बताया। सैमसन ने कहा कि उन्होंने पिच की जरूरत को देखते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अश्विन पीठ की ऐंठन के कारण खेल से बाहर हैं।

आपको चीजों को भूलने की जरूरत

संजू ने कहा- हम गेंदबाजी करेंगे। आप अच्छा टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको चीजों को भूलने की जरूरत है। हमें चार से पांच दिन की छुट्टी मिली है। इसलिए परिस्थितियों को समझना होगा। हमने अंतिम समय में कुछ बदलाव भी किए हैं। अश्विन बाहर हैं। पीबीकेएस के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- पिछले मैच में ओस ज्यादा नहीं थी। पहले बल्लेबाजी के बाद इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। हम आएंगे और खेल का आनंद लेंगे। अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने की कोशिश करेंगे। हमें पहले 6 ओवरों में और विकेट लेने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, एडम जम्पा, ट्रेंट बाउल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (w), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

---विज्ञापन---

प्लेऑफ की दौड़ में रॉयल्स थोड़ा मुश्किल स्थिति में है। ये मैच जीतकर रॉयल्स को दो अंक मिलते भी हैं तो भी उनके लिए चुनौतियां कम नहीं होंगी। उनकी क्वालिफिकेशन योग्यता अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर करेगी। लेकिन एक जीत उनकी आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखेगी।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 19, 2023 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें