---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ी दूसरी बार बने वर्ल्ड कप चैंपियन, धुरंधरों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में कंगारू टीम के सात ऐसे खिलाड़ी शिरकत कर रहे थे, जिन्हे वर्ल्ड कप में जीत का अनुभव पहले से प्राप्त था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 20, 2023 10:18
Share :
Pat Cummins Glenn Maxwell Steven Smith David Warner Mitchell Marsh Josh Hazlewood Mitchell Starc ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रच दिया है। वह छठवीं बार वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। शुरूआती दो मुकाबलों को छोड़ दें तो पुरे टूर्नामेंट के दौरान कंगारू खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। टूर्नामेंट के दौरान अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लगातार रन बनाए। वहीं मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तिकड़ी ने भी लगातार विपक्षी टीम को परेशान किया।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में कंगारू टीम के सात ऐसे खिलाड़ी शिरकत कर रहे थे, जिन्हे वर्ल्ड कप में जीत का अनुभव पहले से प्राप्त था। जी हां, कैप्टन पैट कमिंस से लेकर ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क तक वर्ल्ड कप 2015 का हिस्सा रह चुके थे। फाइनल मुकाबले से पूर्व कमिंस ने यह बात कही भी थी कि उनके खिलाड़ियों के पास फाइनल मुकाबला खेलने का अनुभव प्राप्त है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस को देख जोश हेजलवुड हुए हैरान, कही दिल की बात

क्लार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था वर्ल्ड कप 2015 का खिताब:

वर्ल्ड कप 2023 से पूर्व कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप 2015 पर अपना कब्जा जमाया था। इस दौरान टीम की अगुवाई पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क कर रहे थे। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 183 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने इसे 33.1 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।

वर्ल्ड कप 2015 की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11:

डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

वर्ल्ड कप 2023 में कैसी रही ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11?

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 20, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें