---विज्ञापन---

भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिला ICC का खास अवॉर्ड, ये 2 बड़े खिलाड़ी रहे विजेता

ICC Player of the Month December 2023: आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का ऐलान हो चुका है। इस बार पुरुष खिलाड़ियों में पैट कमिंस और महिला खिलाड़ियों में दीप्ति शर्मा अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 16, 2024 13:14
Share :
Pat Cummins Deepti Sharma ICC Player of the Month December 2023 India Australia
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम। (Social Media)

ICC Player of the Month December 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिसंबर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। इस बार मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। वहीं महिला खिलाड़ियों में पिछले माह दीप्ति शर्मा का जलवा रहा। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह खास अवॉर्ड मिला है।

बीते माह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। यही वजह है कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: धोनी भी लेंगे ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में हिस्सा, खास तरीके से मिला निमंत्रण पत्र

वहीं महिला क्रिकेटरों में दीप्ति की टक्कर अपनी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज और जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी प्रेशियस मरांज से थी। हालांकि, दीप्ति इन दोनों खिलाड़ियों को मात देते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

दिसंबर में कैसा रहा दीप्ति का प्रदर्शन?         

बात करें दिसंबर माह में दीप्ति की प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दो टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की थी। इस बीच बल्लेबाजी के दौरान 55 की औसत से 165 रन बनाने में कामयाब हुई थीं।

वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो वह यहां भी हिट रहीं। उन्होंने 10.81 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था।

HISTORY

Written By

Rakesh Singh

First published on: Jan 16, 2024 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें