---विज्ञापन---

Exclusive: धोनी की एक सलाह ने बदल दी ध्रुव जुरेल की किस्मत, IPL से टीम इंडिया तक का तय किया सफर

Dhruv Jurel's Story: ध्रुव जुरेल के भारतीय टीम तक पहुंचने की कहानी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने हाल ही में हमारे साथ खास बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 16, 2024 13:11
Share :
Dhruv Jurel india vs england IPL Rajasthan Royals
ध्रुव जुरेल। (Social Media)

Dhruv Jurel’s Story: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का सामना करना है। घरेलू सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। 16 सदस्यीय टीम में पहली बार ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए जलवा बिखरते हैं।

भारतीय टीम में सेलेक्शन होने के बाद हमारे संवाददाता ने जुरेल से कुछ खास बातचीत की है। इस बीच उन्होंने  कुछ मजेदार सवालों का जवाब भी दिया है। जब उनसे पूछा गया कि आपने क्रिकेट खेलना कब से शुरू कर दिया था? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने महज 11 से 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने पूर्व एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि सलाह ने उनके क्रिकेटर करियर में काफी प्रभाव डाला है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WWE की स्टाइल में आजम खान के ऊपर कूदे बाबर आजम, VIDEO हुआ वायरल  

इस दौरान जुरेल ने यह भी बताया कि जब उनके पास किट नहीं था तो वह अपने परिवार से पाने के लिए गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा सबके पास अपना खुद का किट होता था, लेकिन मेरे पास नहीं था। एक दिन मैं घर आया और अपने पेरेंट्स से कहा कि अगर आपने मुझे किट नहीं दिलाया तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे। यह बात कहते हुए उन्होंने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया।

मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उनकी आर्थिक कुछ खास नहीं थी। ऐसी स्थिति में उनकी मां ने अपने गले से चैन उतारते हुए उन्हें दिया और कहा जाके अपना किट ले लो। यह बात जुरेल को आज भी अच्छी तरह से याद है। मौजूदा समय में जुरेल एक चेन पहनते हैं। जब उनसे पूछा गया कि यह चेन उन्होंने खुद के पैसे से ली है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मां की तरफ से यह गिफ्ट मिला है।

जुरेल के पिता देश के लिए सेना में काम करते थे। उनसे जब उनके हाथ में बने टैटू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसके पीछे की बेहद दिलचस्प कहानी बताई। उन्होंने बताया कि उनके हाथ पर बना टैटू एक सोल्जर का है। अपने पापा से प्रभावित होते हुए उन्होंने यह टैटू बनाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 16, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें