Pat Cummins Bold Prediction: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने टीम के अनुभवी लेग स्पिनर नाथन लियोन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। कमिंस के अनुसार अगर वह टेस्ट फॉर्मेट में करीब चार से पांच साल और शिरकत करने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में मिली सफलता के बाद उन्होंने कहा, ‘लियोन के पास अभी चार से पांच साल हैं। मेरे हिसाब से उनके पास फिलहाल 40 से 50 मुकाबलों में खेलने का मौका है। यानी वो एक साल में करीब 10 टेस्ट मैच खेल सकते हैं।’
यह भी पढ़ें- इन 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सभी टीमें कर देंगी अपनी तिजोरी खाली
कमिंस ने आगे कहा, ‘अगर वह एक टेस्ट मुकाबले में चार से पांच विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह आगामी सालों में 200 विकेट अपने नाम कर लेंगे। इसका मतलब है वह 700 विकेट को पार कर सकते हैं।’
वॉर्न भी लियोन के लिए कर चुके हैं भविष्यवाणी:
कमिंस से पहले लियोन के लिए पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न भी भविष्यवाणी कर चुके हैं। लियोन जब टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरे थे, तब वॉर्न ने साल 2019 में कहा था, ‘मुझे लगता है कि उनके (लियोन) पास चांस है।’
लियोन ने पुरे किए 500 टेस्ट विकेट:
पर्थ टेस्ट में लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 500 विकेट चटकाने की खास उपलब्धि प्राप्त की थी। मौजूदा समय में वह टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट चटकाने वाले आठवें गेंदबाज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे गेंदबाज।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पहले स्थान पर शेन वॉर्न का नाम आता है। वॉर्न ने 145 मैच खेलते हुए 273 पारियों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए हैं। वॉर्न के बाद दूसरे स्थान पर ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है। मैकग्रा ने 124 मुकाबलों में 563 सफलता प्राप्त की है।