---विज्ञापन---

इन 3 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सभी टीमें कर देंगी अपनी तिजोरी खाली

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली है। नीलामी के दौरान इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हो सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 13:40
Share :
Wanindu Hasaranga Rachin Ravindra Mitchell Starc IPL 2024 Auction
मिचेल स्टार्क। (Social Media)

IPL 2024 Auction: सभी टीमों ने कमर कस ली है। आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया कल (19 दिसंबर) दुबई में पूरी होने वाली है। ऑक्शन लिस्ट में इस बार कई बड़े नाम दिखाई दे रहे हैं। नीलामी से पूर्व सभी टीमों ने अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। ऐसे में सभी टीमों के पास पर्स में भी खूब पैसे हैं। उम्मीद जताई जा रही है इस बार कुछ खिलाड़ियों के ऊपर जमकर धनवर्षा देखने को मिल सकती है। ऑक्शन से पूर्व बात करें ऐसे तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जिनपर जमकर पैसे की बारिस हो सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

मिचेल स्टार्क:

आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। स्टार्क ने पिछले कुछ सीजन से प्रतिष्ठित लीग से दुरी बनाई हुई थी, लेकिन इस बार उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए आईपीएल में शिरकत करने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

यह ही पढ़ें- बुरे दौर में ‘हिटमैन’ को मिला चहल का साथ! युजवेंद्र ने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदली

स्टार्क के प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल उनके ऊपर जमकर धनवर्षा हो सकती है। स्टार्क ने आईपीएल में अबतक कुल 27 मैच खेले हैं। इस बीच उनको 26 पारियों में 20.38 की औसत से 34 सफलता हाथ लगी है।

---विज्ञापन---

रचिन रविंद्र:

वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन की बदौलत सबके दिलों में उतरने वाले युवा कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के खेल का हर कोई फैन हो गया है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान में गेंदबाजी से भी जलवा बिखेरने का हुनर रखते हैं। रचिन को सबसे खास जो बात बनाती है, वह है भारतीय परिस्थिति में उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन। ऊपरी क्रम के वह बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सभी टीमों के बीच उन्हें अपने पाले में शामिल करने के लिए होड़ मच सकती है।

वानिंदु हसरंगा:

भारतीय परिस्थिति में स्पिनरों का हमेशा से ही जलवा रहा है। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। आरसीबी के लिए उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए खुद को प्रूव किया है। गेंदबाजी के अलावा वह निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। इसलिए आगामी नीलामी में उनके लिए सभी टीमों के बीच जमकर तकरार देखने को मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें