Babar Azam got a Shock: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए बुरा दौर चल रहा है। मैच के दौरान बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर के बल्ले से सिर्फ 126 रन ही निकले थे। आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से ही बाबर के लिए यह दौर जारी है। विश्व कप के दौरान भी बाबर के बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं निकली थी। इस कारण से बाबर से कप्तानी छीन ली गई थी। बाबर से कप्तान छीनकर यह जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को सौंप दी गई थी। अब बाबर से एक और जिम्मेदारी छीन ली गई है।
Babar Azam set to lose his opening position in T20is.
---विज्ञापन---Saim Ayub likely to open with Rizwan in the upcoming T20is against New Zealand. pic.twitter.com/ffudsvxCHN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: रोहित-विराट के बीच फिर शुरू हुई रेस, जिसका चला बल्ला वो बनेगा नंबर-1
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपने खराब प्रदर्शन के कारण लगातार ट्रोल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पूर्व कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकले थे। इसके कारण से उनकी खूब आलोचना की जा रही थी। अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले बाबर आजम से एक और जिम्मेदारी छीन ली गई है। पाकिस्तान टीम ने बाबर को ओपनर से हटा दिया है। लंबे समय से बतौर ओपनर टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बाबर आजम से उनकी पद छिन ली गई है। अब बाबर आजम मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखेंगे।
𝘽𝙖𝙩𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙣𝙪𝙢𝙗𝙚𝙧 𝙙𝙤𝙚𝙨𝙣'𝙩 𝙢𝙖𝙩𝙩𝙚𝙧 𝙛𝙤𝙧 𝙝𝙞𝙢❤️#BabarAzam𓃵 #NZvsPAK #PAKvsNZ pic.twitter.com/UgQ6Mh0iug
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) January 10, 2024
ये भी पढ़ें:- Exclusive Interview: क्या मोहम्मद शमी भी बनना चाहते हैं कप्तान? गेंदबाज ने बताई अपनी इच्छा
12 जनवरी से सीरीज का आगाज
पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने ये साफ कर दिया है कि बाबर आजम की जगह अब सैम अयूब से ओपनिंग कराई जाएगी। ऐसे में बाबर और रिजवान की ओपनिंग की जोड़ी टूट चुकी है। इससे पूर्व कप्तान को बड़ा झटका लगा होगा। बाबर ने अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है, लेकिन फिलहाल ऐसा दौर चल रहा है, जब उनसे एक के बाद एक जिम्मेदारियां छिनती चली जा रही है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होने वाला है। यह सीरीज 12 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलने वाली है।