Shreyas Iyer injury update: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को अचानक कमर में दर्द उठा जिसके चलते वे प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। अय्यर हाल ही में चोट से उबर कर टीम से जुड़े थे ऐसे में उनकी चोट ने वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
कितनी गहरी है श्रेयस अय्यर की चोट?
श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बीसीसीआई ने टॉस से ठीक पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी थी। बोर्ड ने लिखा था कि ‘मैच से पहले अय्यर को पीठ में जकड़न हो रही थी जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।’ अय्यर की चोट कितनी गहरी है इसे लेकर अभी तक कोई नया अपडेट नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हल्की है और अय्यर बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर के मैच तक फिट हो जाएंगे।
संजय मांजरेकर ने उठाए सवाल
संजय मांजरेकर ने भारत की पारी से पहले आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि “मैं सिर्फ श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर उत्सुक हूं। उनकी लंबी छुट्टी है। बड़ी कहानी यह है कि वह अब फिट हैं… और अब उन्हें अचानक पीठ में दिक्कत हो गई है। अगर कप्तान और टीम प्रबंधन के लिए ऐसे मुद्दे हैं तो आपको खिलाड़ियों को देखना शुरू करना होगा।”
रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को भी चिंतित होना चाहिए क्योंकि उन्होंने अय्यर की वापसी के समय नंबर 4 पर उनकी जगह लगभग कंफर्म ही रखी थी। अय्यर ने मार्च के मध्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और पीठ की समस्या के कारण उन्हें पूरा आईपीएल नहीं खेलना पड़ा। हालांकि विश्व कप में एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अय्यर की ताजा चोट ने टीम प्रबंधन के लिए नया सिरदर्द पैदा कर दिया है।