---विज्ञापन---

Pakistan को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले टेस्ट मैच से पहले करारा झटका लगा है। पाकिस्तान के एक और खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 24, 2024 22:03
Share :
Pakistan vs AUstralia Test Match Noman Ali ruled out from series
Image Credit- News 24

Pakistani Bowler Ruled out: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरा दौर चल रहा है। पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पहले तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे, अब एक और खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। इससे पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से काफी अहम सीरीज खेली जा रही है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ी एक के बाद करके चोटिल होते जा रहे हैं, इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा, पहली पारी में बना दिया 400 प्लस स्कोर

मेलबर्न में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को करारी हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से शिकस्त दी थी। अब 26 दिसंबर से इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जो कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। इस मैच में पाकिस्तान की वापसी करने की पूरी कोशिश होगी, लेकिन पाक गेंदबाज जिस कदर एक के बाद एक चोटिल होते जा रहे हैं, उसके लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान के एक और स्पिन गेंदबाज नौमान अली चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, इससे पाकिस्तान को एक और करारा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:- BAN VS NZ: कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया

पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार से प्वाइंट्स टेबल में नुकसान और भारत को इससे फायदा हुआ है। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान थी, लेकिन मैच हारने के बाद पाकिस्तान दूसरे स्थान पर पहुंच गया और भारत पहले स्थान पर आ गया। इतना ही नहीं, मैच के एक दिन बाद लेट ओवर डालने के कारण पाकिस्तान के अंक भी काट लिए गए और खिलाड़ियों की मैच फीस पर भी जुर्माना लगाया गया।

(Xanax)

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 23, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें