---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा, पहली पारी में बना दिया 400 प्लस स्कोर

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 400 प्लस स्कोर कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 23, 2023 10:22
Share :
India Women vs Australia Women Test Match IND Lead by 183 Runs
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।

India Women vs Australia Women Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के बैटर्स ने इस मैच में कमाल कर दिया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 400 प्लस स्कोर कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम ने 187 रनों का लीड ले लिया है। भारत की ओर से 4 बैटर्स ने अर्धशतकीय पारी खेलीं। स्टार बैटर दीप्ति शर्मा ने 78 रनों की पारी खेली हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने भी 74 रनों की पारी खेली हैं। स्मृति मंधाना इस स्कोर को और आगे बढ़ा सकती थीं, लेकिन वह रन आउट हो गईं। इस तरह इस टेस्ट मैच में भारत ने अभी तक अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है।

ये भी पढ़ें:- BAN VS NZ: कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया

219 के स्कोर पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कंगारू टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 219 के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कंगारू गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना दिया है। इस बड़े स्कोर के साथ ही भारत को 187 रनों की लीड भी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें:- किस Team के लिए सबसे Unlucky रहा साल 2023! वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम

सातवीं जीत की तलाश में भारत

भारत के लिए यहां से इस मैच को अपने नाम करने में अधिक मुश्किल नहीं आएगी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एशले गार्डनर ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो भारत के लिए सातवीं जीत होगी। भारतीय टीम इस मैच को छोड़कर कुल 39 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिनमें से 6 मुकाबले में जीत मिली है। इसके अलावा भारत को 6 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है, जबकि 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या भारत की महिला क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट की सातवीं जीत दर्ज कर पाती है या फिर नहीं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 23, 2023 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें