---विज्ञापन---

Rachin Ravindra ने विराट कोहली को पछाड़ा, World Cup में  कर दिया बड़ा कारनामा

PAK vs NZ: रचिन रवींद्र ने आज एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 4, 2023 14:01
Share :
PAK vs NZ Rachin Ravindra overtakes Kohli in score runs ODI World Cup 2023
विराट कोहली और रचिन रविंद्र।

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहले ही ओवर से धुआंधार पारी खेलनी शुरू कर दी। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र का बल्ला आज एक बार फिर से बरसा है। रचिन रवींद्र इस विश्व कप शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने 108 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: रचिन रवींद्र ने World Cup में रचा इतिहास, 48 साल से कोई नहीं कर पाया ये कारनाम

रचिन ने कोहली को पछाड़ा

रचिन रविंद्र ने आज पाकिस्तान के खिलाफ इस विश्व का तीसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इस विश्व कप का 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर कर दिया है। उन्होंने करीब-करीब सभी टीमों के खिलाफ रचिन ने रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस विश्व कप अभी तक 442 रन बनाए हैं। वहीं, रचिन रविंद्र ने कोहली को पीछे करते हुए 523 रन बना दिए हैं। हालांकि रचिन ने 8 मैचों में 523 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने अभी 7 मैच ही खेले हैं।

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: इंग्लैंड बिगाड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, सेमीफाइनल से पहले अहम मुकाबला

अब तीसरे स्थान पर विराट कोहली

इस पारी के साथ ही रचिन इस विश्व कप सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 7 मैचों में 545 रन बनाए हैं। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए कोहली को पीछे कर दिया है और दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 04, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें