AUS vs ENG ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच पर दुनियाभर की निगाहें होने वाली है। सेमीफाइनल के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास है, क्योंकि इसके बाद फिगर क्लियर होने लगेगी की कौन सी टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya की जगह किसे मिलना था मौका? फैंस ने सुझाए 4 नाम, प्रसिद्ध कृष्णा के चयन ने चौंकाया
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है। अगर ऑस्ट्रेलिया आज इंग्लैंड को हराकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पहुंचना लगभग तय माना जाएगा। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का अगला दो टारगेट काफी आसान होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है। इसके बाद एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya की जगह किसे मिलना था मौका? फैंस ने सुझाए 4 नाम, प्रसिद्ध कृष्णा के चयन ने चौंकाया
प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे इंग्लैंड
इंग्लैंड का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद ही खराब रहा है। इंग्लैंड अभी तक खेले गए कुल 6 मुकाबले में सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है। ऐसे में इंग्लैंड इस विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। इंग्लैंड को इस मैच में गवाने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी लाज बचाने के लिए यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान को खासा नुकसान होने वाला है, क्योंकि इससे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद घट जाएगी।