नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया। शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रऊफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। रऊफ की गेंदों ने आग उगलते हुए विल यंग, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशाम और रचिन रवींद्र का शिकार किया। इसी के साथ उन्होंने लगातार दूसरे मैच में भी 4 विकेट चटकाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज बने हारिस रऊफ
लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाकर हारिस रऊफ ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले उमर गुल लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने के मामले में वह पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले उमर गुल 6 बार और सईद अजमल 4 बार 4 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि रऊफ के तीनों 4 विकेट हॉल न्यूजीलैंड के खिलाफ आए हैं। उन्होंने दो लगातार मैचों के अलावा 2021 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट लिए थे।
और पढ़िए – IPL 2023: इस महिला क्रिकेटर ने दी अर्जुन तेंदुलकर को बधाई, रहा है खास रिश्ता
We obtain a 2️⃣-0️⃣ lead after cruising to another victory tonight 👏
4⃣2⃣ wins in T20Is as captain for @babarazam258 🙌#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/oVKGBrHlda
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 15, 2023
🔙to🔙 4️⃣-fers for @HarisRauf14 🔥#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/wOTEWVfo8M
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 15, 2023
- 4/18 (3.3) बनाम न्यूजीलैंड, 2023
- 4/22 (4) बनाम न्यूजीलैंड, 2023
- 4/27 (4) बनाम न्यूजीलैंड, 2021
बाबर आजम का जलवा
रऊफ के अलावा इमाद वसीम, जमान खान और शादाब खान ने भी शानदार गेंदबाजी कर एक-एक विकेट निकाला। पाकिस्तान की टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। इस तरह कीवी टीम को दूसरे मैच में 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान लगातार दो मैच जीतकर 2-0 से आगे हो गई है। तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs RR: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई गुजरात टाइटंस की टीम? हार्दिक पांड्या ने बताई वजह
पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आजम का जलवा रहा। उन्होंने 58 गेंदों में 11 चौके-3 छक्के ठोक 174.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन जड़े। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी सेंचुरी रही।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By