नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इस महामुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैरी ब्रुक का कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गए। हालांकि उन्होंने वापसी की, लेकिन एक गेंद फेंकते ही उनके पैर में खिंचाव महसूस हुआ। इसके बाद वे डगआउट में लौट गए। इस बड़े मुकाबले में शाहीन सिर्फ 2.1 ओवर ही कर सके। उन्होंने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
अभी पढ़ें – BCCI की व्हाइट बॉल क्रिकेट में बदलाव की तैयारी, इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है T20 टीम का कप्तान
विकेट से मिल रही थी मदद
शाहीन को विकेट से भी मदद मिल रही थी। ऐसे में डेथ ओवर में वे कड़ी टक्कर दे सकते थे। शाहीन की चोट पर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा है कि उनकी चोट ने फाइनल के नतीजे पर असर डाला। कप्तान बाबर आजम ने भी मैच के बाद कहा था कि शाहीन चोटिल हो गए। इससे हम परेशानी में पड़ गए। अब पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर का भी इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है।
He took the catch but let himself go. 💔
---विज्ञापन---Prayers for you @iShaheenAfridi, you were, you are, and you will always be our Shaheen. Get up and get well soon. pic.twitter.com/Wf6DoVHjBm
— Kanza (@kanzaimtiaz) November 13, 2022
पाकिस्तान के बोर्ड पर रन कम थे
क्या शाहीन शाह अफरीदी की चोट के कारण पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में जीत हासिल की? सुनील गावस्कर ने विश्व कप फाइनल के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहले से ही 15-20 रन कम था। मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि उनके पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। वे लगभग 15-20 रन कम थे। अगर उन्हें 150-155 का स्कोर मिलता, तो उनके पास बेहतर मौका होता और उनके गेंदबाजों को इसका असर मिलता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि शाहीन ने जिन 10 गेंदों पर गेंदबाजी नहीं की, उनसे इतना फर्क पड़ता।
अभी पढ़ें – Vijay Hazare Trophy: मुंबई को लगा बड़ा झटका, मैच विनर प्लेयर अस्पताल में एडमिट
Have to say the @iShaheenAfridi Injury had a major impact on the outcome of the game .. Pakistan have once again been brilliant to watch .. they being so much to the world game .. 👍 #ICCT20WorldCup2022Final
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 13, 2022
इंग्लैंड फिर भी जीत जाता
गावस्कर ने आगे कहा- हो सकता है कि पाकिस्तान को एक और विकेट मिल जाता, लेकिन इंग्लैंड फिर भी जीत जाता। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने स्वीकार किया कि फाइनल में बल्ले से उनकी टीम 20 रन कम थी। पाकिस्तान के कप्तान ने यह भी कहा कि शाहीन की चोट ने मैच को इंग्लैंड के पक्ष में ट्रांसफर कर दिया। शाहीन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को खतरनाक बॉल पर बोल्ड कर आउट किया। इंग्लैंड सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टी20 और 50 ओवर के विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By