PAK vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। इसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में शाहीन अफरीदी ने दमदार गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया।
शाहीन अफरीदी ने झटके 4 विकेट
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम ने दमदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान की तरफ से इंजरी के बाद वापस लौटे शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। वहीं शाहीन मैच में बेहतरीन लय में भी नजर आए। शाहीन की गेंदों को पढ़ पाना बांग्लादेश के क्रिकेटरों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था।
शाहीन ने वैसे तो इस मैच में 4 विकेट झटके लेकिन सबसे बेहतरीन विकेट बांग्लादेश के बल्लेबाज मोसादेक हौसेना का रहा जो कि अपनी जगह से हिल भी नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप पर टकरा गई। ये गेंद यॉर्कर थी और बल्लेबाज इसे पड़ ही नहीं पाया। मोसादेक गेंद को मारने के लिए आगे बढ़े भी लेकिन फिर भी गेंद बल्ले से टच नहीं हुई और वो आउट हो गए।
शाहीन ने इस मैच में बांग्लादेश के धमाकेदार ओपनर लिटन दास को भी आउट किया। शाहीन की गेंद पर लिटन चकमा खा गए और मिसटाइम शॉट खेल दिया और गेंद सीधे फील्डर के हाथों में पहुंच गई।
रिजवान बाबर ने की सदी हुई शुरूआत, मोहम्मद हैरिस ने खत्म किया मैच
128 के छोटे से टार्गेट को चेज करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत काफी धीमी रही। टीम के दोनों ही ओपनर बाबर और रिजवान ने 10 ओवर में मात्र 57 रन बनाए और अर्धशतकीय साझेदारी भी की। हालांकि 11वें और 12वें ओवर में दोनों ही आउट हो गए। जिसके बाद मोहम्मद हैरिस ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत के करीब लेकर गए और बाद में शान मसूद ने मैच खत्म कर दिया।