---विज्ञापन---

ODI WC 2023: क्या विश्वकप के लिए भारत आएगी बाबर आजम की टीम? पाकिस्तान के खेल मंत्री ने दिया ये जवाब

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए सभी टीमों ने जहां तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान लगातार अपना रुख बदल रहा है। इसी कड़ी में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 9, 2023 14:32
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK

ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए सभी टीमों ने जहां तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान लगातार अपना रुख बदल रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने अनोखा बयान दिया है और बीसीसीआई और आईसीसी के सामने नई शर्त रख दी है।

पाकिस्तान के खेल मंत्री की परेशानी एशिया कप को लेकर है जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है। एशिया कप के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद एसीसी ने इसे पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों में संयुक्त रुप से आयोजित कराने का फैसला किया। इसके तहत भारत अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। ऐसे में एहसान मजारी ने विश्वकप में भी इसी फॉर्मूले पर अपनाने की मांग की है।

---विज्ञापन---

विश्वकप में न्यूट्रल वेन्यू पर होने चाहिए मैच- एहसान मजारी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में एहसान मजारी ने कहा है कि – ‘यह मेरी निजी राय है। चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यदि भारत अपने एशिया कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए भी यही मांग करेंगे।’ मजारी का यह बयान तब आया है जब शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम को भारत भेजने के फैसले से पहले हर तरह के निरीक्षण के लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की थी।

प्रधानमंत्री लेंगे अंतिम फैसला- एहसान मजारी

पाकिस्तान के खेल मंत्री ने आगे पीएम द्वारा गठित की गई कमेटी के बारे में चर्चा की और कहा कि ‘समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें पीएम को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं। प्रधानमंत्री अंतिम निर्णय लेंगे।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 09, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें