ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला वनडे विश्वकप 2023 धीरे-धीरे करीब आ रहा है। इस विश्वकप को लेकर दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच अब ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा की है। ये प्लेयर और कोई नहीं बल्कि शादाब खान हैं।
मैथ्यू हेडन मानते हैं कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान की तुलना भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से करना उचित है, क्योंकि वह भी ठीक CSK के आईपीएल 2023 विजेता स्टार की तरह ही खेल के तीनो पहलुओं (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) में दमदार क्रिकेटर हैं।
हेडन ने शादाब को बताया थ्री डी प्लेयर
स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से मैथ्यू हेडन ने कहा कि ‘शादाब खान एक शानदार खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेट में जो विशेषताएं होनी चाहिए, वो सब उसमें हैं। जड्डू (रवींद्र जड़ेजा) की तरह, शादाब खान एक 3-डी क्रिकेटर है। वह बल्ले के साथ एक खतरनाक हिटर हैं, तो वहीं उनके पास गेंद के साथ विविधताएं हैं और साथ ही वह एक अद्भुत फील्डर भी हैं। मैं एक चीज कहना चाहूंगा आप शानदार फील्डिंग के दम पर वर्ल्ड कप जीतते हैं।’
पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि शादाब बल्ले के साथ खतरनाक खिलाड़ी हैं और उनके पास गेंद में विविधता है। आपको बता दें कि पिछले दो आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के लिए हेडन, बैटिंग कोच की हैसियत से पाकिस्तान टीम को सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के साथ लंबा वक्त गुजारा है।
शादाब खान की खासियत क्या है?
शादाब खान एक बढ़िया आलराउंडर हैं, जो गेंद-बल्ले और फील्डिंग से कमाल कर सकते हैं। उनका हालिया फॉर्म सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी बढ़िया रहा है। इस बीच मैथ्यू हेडन ने शादाब की जमकर तारीफ की और उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बताया।
15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को विश्वकप में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में शादाब खान और रवींद्र जडेजा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल जडेजा जल्द वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए एक्शन में नजर आएंगे, जबकि शादाब इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट 2023 में खेल रहे हैं।