ODI World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। आईपीएल 2023 के बाद वनडे विश्वकप का आयोजन होना है। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को होने की पूरी संभावना है। क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की है कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गया है।
और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs DC: चेपॉक में हारी दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके ने 27 रनों से दी मात
7 साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान की टीम
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम आखिरी बार साल 2016 में भारत आई थी। साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम भारतीय सरजमीं पर आई थी। अब 7 सालों के बाद एक बार फिर भारत में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट देखने को मिलेगा। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे
वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 48 मुकाबला खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े में होने की संभावना है। सभी टीमें नौ-नौ लीग मैच खेलेंगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘बॉल कहां डालें…’, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ मुकाबले से पहले उलझन में पड़े राशिद खान
आखिरी 2 स्थान के लिए इन टीमों के बीच होने हैं मैच
वनडे विश्वकप के लिए 10 में से 8 टीमें तय हो गई हैं। अंतिम दो स्थान के लिए जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें दो पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे को हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट से 2 टीमें निकलकर आएंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By