---विज्ञापन---

World Cup 2023: हारिस रऊफ की गेंदबाजी में वसीम अकरम ने निकाली कमी, रोहित और बुमराह के लिए भी दिया बड़ा बयान

ODI World Cup 2023: भारत से मिली हार के बाद वसीम अकरम ने पाक गेंदबाज हारिस रऊउ को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 10:12
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK Haris Rauf wasim akram
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान टीम की जमकर किरकिरी हो रही है। खुद उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी उनको आयना दिखा रहे हैं। लगातार पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं जिसमे वे टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर कमी निकालते दिखाई दे रहे हें। हाल ही में टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान वसीम अकरम ने हारिस पर तंज कसा है।

क्या बोलें वसीम अकरम?

---विज्ञापन---

एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान बोलते हुए वीसम अकरम ने कहा कि, “हारिस रऊफ पाक टीम का एक मैन गेंदबाज है लेकिन वो न तो स्विंग करा पा रहा है और न ही विकेट निकाल पा रहा है। जब तक बल्लेबाज उसको मारने नहीं जाता तब तक वो विकेट नहीं निकाल पाता है वहीं दूसरी तरफ बुमराह गेंद को स्विंग भी करा रहा है और विकेट भी निकाल रहा है। हारिस के पास गति है लेकिन उसको अपनी लाइन और लेंथ को सुधारने की जरूरत है। रोहित को हारिस एक भी सटीक बाउंसर नहीं कर पाया जब भी रोहित पुल शॉट मारने जाता है तब हारिस को सटीक बाउंसर मारना चाहिए। जिससे ऐज लगकर उसको विकेट मिल सकता है।”

ये भी पढ़ें:- AUS vs SL : वॉर्नर की दरियादिली, बारिश आने पर ग्राउंड स्टाफ के साथ कवर बिछाते दिखे..Watch Video

---विज्ञापन---

भारत ने 8वीं बार पाक को हराया

विश्व कप इतिहास में भारतीय टीम ने 14 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम पर लगातार 8वीं बार जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली थी, जिसके चलते पाक टीम महज 191 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच को भारतीय टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत लिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 17, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें