ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। शमी ने इस मैच में साबित कर दिया किया कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी है और जब-जब टीम में उनको मौका मिला है उन्होंने कभी टीम को निराश नहीं किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शमी ने अपनी लाइन और लेंथ से चारों खाने चित किया। इस मैच में शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए और विश्व कप इतिहास में शमी दो बार 5-5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।
मोहम्मद शमी ने जीता दिल
मैच जीतने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने कहा कि, “जब आपके साथी खिलाड़ी अच्छा कर रहे होते है हमें उनका समर्थन करना चाहिए। मैच में पहला विकेट मिलने के साथ ही मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास आया। अंत में विकेट निकालना बेहद जरूरी था। मैं खुश हूं कि मुझे वो विकेट मिले और भारत टेबल पर टॉप पर आ गया। अगर नहीं भी खेल रहा हूं तो भी मैं टीम का समर्थन करता रहूंगा।” बता दें, इस मैच से पहले अभी तक शमी को विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- PAK vs AFG: अफगानिस्तान स्पिनरों के सामने पाक बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा, जानिए संभावित Playing 11
4 विकेट से जीता भारत
आईसीसी टूर्नामेंट्स में 22 अक्टूबर को पूरे 20 साल बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी शानदार पारी से लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीता। भले ही कोहली मैच में शतक से चूक गए हो लेकिन अपनी 95 रनों की पारी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करके दिखाया। इस मैच में शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया था। इस मैच में शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है।