---विज्ञापन---

World Cup 2023: क्या नीदरलैंड बिगाड़ सकता है न्यूजीलैंड का समीकरण, इससे पहले भी कई बार कर चुका है ये काम

ODI World Cup 2023: आज नीदरलैंड और न्यूजीलैंड विश्व कप के छठे मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। क्या आपको पता है कि नीदरलैंड इससे पहले भी विश्व कप में दो अंतरराष्ट्रीय टीमों को हरा चुका है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 9, 2023 13:06
Share :
ODI World Cup 2023
न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड।

ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का छठा मैच आज यानी 9 अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच को अपने नाम कर कीवी टीम बैक टू बैक जीत हासिल करने के लिए तैयार है। मैच दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है, जो कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड पहले से ही अंक तालिका में शीर्ष पर विराज है, ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के बाद शीर्ष पर अपनी दावेदारी को अधिक मजबूत कर लेगी। लेकिन आपको बता दें कि नीदरलैंड को हराना इतना भी आसान नहीं है। नीदरलैंड इससे पहले भी विश्व कप में कई टीमों को हराकर उसकी समीकरण को फेल कर चुका है।

1996 में पहला विश्व कप मैच खेला था नीदरलैंड

इस मुकाबले को लेकर फैंस का मानना है कि न्यूजीलैंड एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लेगी, क्योंकि नीदरलैंड में दम नहीं है। इससे पहले की आप भी यही सोचें की नीदरलैंड हल्की टीम है, हम आपको कुछ आंकड़ें बताने वाले हैं, जो बताता है कि नीदरलैंड इससे पहले भी विश्व कप में कई अंतर्राष्ट्रीय टीमों को मात देकर उसका समीकरण बिगाड़ चुका है। बता दें कि नीदरलैंड ने 17 फरवरी 1996 को विश्व कप का पहला मुकाबला खेला था, इस मैच में नीदरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘विनिंग सिक्स’ जड़ने के बाद मैदान पर निराश होकर बैठे केएल राहुल, रिएक्शन वायरल

क्या कीवी के लिए मुसीबत बन सकता है नीदरलैंड?

नीदरलैंड अभी तक विश्व कप में 2 मुकाबले अपने नाम कर चुका है। उन्होंने विश्व कप का पहला मुकाबला 27 फरवरी 2003 को जीता था। नीदरलैंड ने नामीबिया को 64 रनों से एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर जीत हासिल कर लिया था। इसके बाद उन्होंने विश्व कप का दूसरा मुकाबला 20 मार्च 2007 को जीता था। इस दौरान नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में हो सकता है कि नीदरलैंड कीवी को भी टक्कर दे दें और कीवी का समीकरण बदल दे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 09, 2023 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें