Fakhar Zaman, NZ vs PAK: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां एक बार फिर से अपनी लय में लौट आए हैं। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 74 गेंदों पर 81 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 63 गेंदों में ही शतक ठोक दिया है। उन्होंने इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 402 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जबदरदस्त शुरुआत दिला दी। यह मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला जा रहा है जहां शुरू से ही बारिश के आसार थे, और ऐसा ही हुआ जिससे कीवी टीम मुश्किल में आ गई।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
अगर फखर जमां की बात करें तो 63 गेंदों पर शतक लगाते हुए उन्होंने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। वह वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इमरान नजीर को पीछे छोड़ा। नजीर ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ा था। यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक बना। फखर के वनडे करियर का भी यह 11वां शतक रहा। मैच रुकने तक फखर 106 और बाबर आजम 47 रन बनाकर नाबाद थे।
यह भी पढ़ें:- NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार किया बड़ा कारनामा
Free-flowing Fakhar Zaman hits a fiery ton in Bengaluru 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #NZvPAK pic.twitter.com/ozkVsBJ4Pf
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 4, 2023
पाकिस्तान जीत सकती है मैच!
अगर यहां से मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो पाकिस्तान की टीम मैच जीत सकती है। बारिश के आने तक पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन था। फखर जमां 106 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे। डकवर्थ लुईस नियम की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 10 रन से आगे है। डीएलएस स्कोर के अनुसार इस वक्त तक पाकिस्तान के 150 रन होने चाहिए थे। अगर यहां से मुकाबला नहीं हुआ तो 401 रन बनाकर भी कीवी टीम मैच हार जाएगी।
If rain does not stops then Pakistan will win this match easily.
DLS Per score after 20 overs: 150
Pakistan have: 160-1 #PAKvsNZ #NZvsPAK pic.twitter.com/l7azJtnHZ0
— Hamid (@HaMidOwAiSi3) November 4, 2023
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, Points Table में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराबर Afghan
मुश्किल में न्यूजीलैंड
इस मैच में अगर कीवी टीम हारती है तो उसकी लगातार चौथी हार होगी। इसी के साथ इस टीम के ऊपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगेगा। अगर श्रीलंका को आखिरी मैच में न्यूजीलैंड हराता भी है तो उसके सेमीफाइनल के आसार कम हो जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर भी उसे निर्भर रहना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इंग्लैंड को हराता है और अफगानिस्तान बचे हुए दोनों मैच हारेगी तो ही कीवी टीम अंतिम 4 में जा पाएगी। वरना अगर पाकिस्तान इंग्लैंड से जीती तो न्यूजीलैंड को बेहतर नेट रनरेट करना होगा।
The rain is falling in Bengaluru ☂️
And remarkably Pakistan are ahead on DLS thanks to Fakhar Zaman ⬇️#CWC23 #NZvPAKhttps://t.co/T7DFm1pnWH
— ICC (@ICC) November 4, 2023