---विज्ञापन---

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 8 महीने बाद तूफानी गेंदबाज की वापसी

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं। पिछले साल इंग्लैंड में टेस्ट दौरे पर शामिल काइल जैमिसन की वापसी हो गई है। जैमिसन पीठ की चोट के चलते बाहर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 3, 2023 11:05
Share :
NZ vs ENG Kyle Jamieson
NZ vs ENG Kyle Jamieson

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं। पिछले साल इंग्लैंड में टेस्ट दौरे पर शामिल काइल जैमिसन की वापसी हो गई है। जैमिसन पीठ की चोट के चलते बाहर थे। वह करीब आठ महीने बाद वापसी करेंगे। काइल पांच तेज गेंदबाजी विकल्पों में से एक हैं, जिसमें कप्तान टिम साउदी, नील वैगनर, मैट हेनरी और ब्लेयर टिकनर शामिल हैं।

एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स बाहर

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “काइल न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं।” चूंकि उसे नॉटिंघम में मैदान से बाहर कर दिया गया था इसलिए वह अपनी चोट के बाद वापसी करना चाह रहे थे। उन्होंने ऑकलैंड के साथ पेशेवर क्रिकेट में वापसी के बाद से अच्छी प्रगति की है। हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले ईश सोढ़ी को भी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के साथ अन्य स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को टीम से बाहर कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘पुराना चावल है…’, धोनी ने कोहली को करा दिया था चुप, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

और पढ़िएसिस्टम पर तमाचा…,’ पीसीबी पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

ईश सोढ़ी ने बहुत मेहनत की है

स्टीड ने सोढ़ी के चयन पर कहा- ईश ने वास्तव में बल्ले और गेंद के साथ अपने दृष्टिकोण से हमें प्रभावित किया। उन्होंने बहुत मेहनत की है और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मंच पर इसे देखकर अच्छा लगा। डग वॉटसन पहले टेस्ट के लिए कोचिंग स्टाफ के साथ रहेंगे और बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची ब्रेक लेंगे। वे वेलिंगटन में होने वाले दूसरे टेस्ट में शामिल होंगे। ये सीरीज 16 फरवरी से 20 फरवरी तक तोरंगा में पिंक बॉल के डे-नाइट टेस्ट के साथ शुरू होगी। दूसरा टेस्ट वेलिंगटन के सेलो बेसिन रिजर्व में 24 से 28 फरवरी तक है।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम:

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 02, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें