---विज्ञापन---

‘पुराना चावल है…’, धोनी ने कोहली को करा दिया था चुप, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनता है। हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 2015 विश्व कप मैच के दौरान कोहली के साथ एक तकरार के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का दावा है कि एमएस धोनी ने विश्व कप […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 2, 2023 23:56
Share :
MS Dhoni Virat Kohli Sohail Khan
MS Dhoni Virat Kohli Sohail Khan

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनता है। हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने 2015 विश्व कप मैच के दौरान कोहली के साथ एक तकरार के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का दावा है कि एमएस धोनी ने विश्व कप में स्लेजिंग की कोशिश के बाद विराट कोहली को वापस जाने के लिए कहा था।

वर्ल्ड कप मैच के दौरान डराने की कोशिश

सोहेल खान ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें 2015 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान उन्हें डराने की कोशिश की थी। उस मैच में सोहेल ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे के विकेट शामिल थे। पाकिस्तान ने भारत को 300/7 पर आउट कर दिया, लेकिन पीछा करने में केवल 224 रन ही बना सका।

---विज्ञापन---

‘साइड पे हो जाओ, पुराना चावल है ये’

सोहेल ने कहा- “जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, तो विराट आए और मुझसे कहा ‘आप क्रिकेट में अभी आए हैं और इतनी बातें करते हो।’ मैंने कहा ‘बेटा जब तू अंडर-19 खेल रहा’ था ना, तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था।’ मैंने 2006-07 में टेस्ट मैच खेले थे। फिर मिस्बाह ने हस्तक्षेप किया और वह मुझ पर गुस्सा हो गए। उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा। सोहेल ने एक यूट्यूब वीडियो पर कहा- हालांकि इसके बाद धोनी आए और विराट से कहा, ‘साइड पे हो जाओ, पुराना चावल है ये।’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 02, 2023 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें