---विज्ञापन---

AFG vs NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को किया 179 रन पर ढेर, पाकिस्तान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

AFG vs NED: अफगानिस्तान की किफायती गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड सिर्फ 180 के स्कोर पर ढेर हो गया है। इससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 3, 2023 17:11
Share :
Netherlands target 181 to Afghanistan AFG vs NED ODI World Cup 2023
अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड।

AFG vs NED ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हो गया है। नीदरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी गेंदबाजों के सामने सिर्फ 179 के स्कोर पर ढेर हो गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगा। नीदरलैंड की खराब बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो इससे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल होगी।

नीदरलैंड के 4 खिलाड़ी हुए रन आउट

नीदरलैंड की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने शानदार 58 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा मैक्स ओडॉउड ने भी 42 रन बनाए हैं। इन पारियों के बदौलत नीदरलैंड का स्कोर 179 तक पहुंच सका है। आज नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का बल्ला नहीं चल सका है। वह शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए हैं। कप्तान का नहीं चलना नीदरलैंड पर भारी पड़ गया है। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मुजीब उर रहमान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट झटके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज रन आउट नीदरलैंड की टीम पर भारी पड़ गया है। नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज आज सिर्फ रन आउट के शिकार हुए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: DRS पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ‘आज के बाद मैं नहीं लूंगा रिव्यू’

पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

अफगानिस्तान ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए नीदरलैंड के 4 बल्लेबाजों को रन आउट कर दिया। इसका परिणाम हुआ कि नीदरलैंड सिर्फ 179 के स्कोर पर ढेर हो गया। अफगानिस्तान अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। ऐसे में अगर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा, तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। इसी को लेकर पाकिस्तान आज नीदरलैंड की जीत चाहता था, लेकिन वह सिर्फ 179 पर ढेर हो गया है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 03, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें