AFG vs NED ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हो गया है। नीदरलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी गेंदबाजों के सामने सिर्फ 179 के स्कोर पर ढेर हो गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगा। नीदरलैंड की खराब बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो इससे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल होगी।
नीदरलैंड के 4 खिलाड़ी हुए रन आउट
नीदरलैंड की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने शानदार 58 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा मैक्स ओडॉउड ने भी 42 रन बनाए हैं। इन पारियों के बदौलत नीदरलैंड का स्कोर 179 तक पहुंच सका है। आज नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का बल्ला नहीं चल सका है। वह शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए हैं। कप्तान का नहीं चलना नीदरलैंड पर भारी पड़ गया है। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मुजीब उर रहमान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट झटके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज रन आउट नीदरलैंड की टीम पर भारी पड़ गया है। नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज आज सिर्फ रन आउट के शिकार हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: DRS पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ‘आज के बाद मैं नहीं लूंगा रिव्यू’
Run Out No. 4 for Afghanistan!@MohammadNabi007 and the busy @IkramAlikhil15 have been involved again in a run-out as the Netherlands lost 8 for 152 after 35 overs.#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/UYxveFy8rx
---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 3, 2023
पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
अफगानिस्तान ने बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए नीदरलैंड के 4 बल्लेबाजों को रन आउट कर दिया। इसका परिणाम हुआ कि नीदरलैंड सिर्फ 179 के स्कोर पर ढेर हो गया। अफगानिस्तान अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। ऐसे में अगर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा, तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। इसी को लेकर पाकिस्तान आज नीदरलैंड की जीत चाहता था, लेकिन वह सिर्फ 179 पर ढेर हो गया है।