---विज्ञापन---

WI vs IND: बल्ला रहा खामोश फिर भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए Sanju Samson, टी20 में पाई खास उपलब्धि

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 3-2 से हार मिली है। इस दौरे पर स्टार भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने सीरीज में 4 टी20 खेले और सिर्फ 32 रन बनाए। उन्हें 3 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वह तीनों टी20 मैचों में कमाल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 14, 2023 15:16
Share :
Sanju Samson
Sanju Samson

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 3-2 से हार मिली है। इस दौरे पर स्टार भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने सीरीज में 4 टी20 खेले और सिर्फ 32 रन बनाए। उन्हें 3 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वह तीनों टी20 मैचों में कमाल नहीं कर पाए और फैंस को निराश किया।

पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद भी संजू सैसमन ने बड़ा कमाल किया है। वह टी20 फॉर्मेट में में 6 हजार रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। संजू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 13 रन बनाए और यह खास उपलब्धि हासिल की।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर वन पर हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 11965 रन बनाए हैं। उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 11035 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन हैं, जिन्होंने टी 20 फॉर्मेट में 9645 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 8654 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम है, जिन्होंने 7272 रन बनाए हैं।

संजू को किया जा रहा ट्रोल

वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप रहे संजू सैमसन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं। संजू सैमसन को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है, जहां उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा। वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बतौर विकेट-कीपर बल्लेबाज चुने गए हैं।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

संजू सैमसन ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया था। उन्होंने तब से लेकर अब तक पिछले 8 सालों सिर्फ 22 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान संजू के बल्ले से टी20 में 333 रन निकले। संजू 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल के 152 मैचों में 3888 रन बनाए हैं।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 14, 2023 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें