Pakistan Cricket Team Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वनडे विश्व कप 2023 के बाद से कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विश्व कप के बाद से पाक टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम डायरेक्टर से लेकर कप्तान तक को बदलकर देख लिया। बावजूद इसके टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अब टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन का आरोप खिलाड़ियों पर लगाया है।
लगातार दो सीरीज हारी पाक टीम
मोहम्मद हफीज ने जबसे पाक टीम के कोच और डायरेक्टर का पद संभाला है तबसे पाक टीम लगातार दो सरीज हार चुकी है। पाकिस्तान टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में पाक टीम की कमान शान मसूद के हाथों में थी। इसके बाद पाक टीम न्यूजीलैंड के हाथों टी20 सीरीज में 4-1 से हारी। इस सीरीज में पाक टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी थे।
जियो रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद हफीज ने कहा कि जब पाकिस्तान के लिए खेलने का बात होती है तो पाक क्रिकेटरों का ध्यान खेल पर नहीं रहता बल्कि उनका ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरफ ज्यादा होता है। जिससे पाक टीम का नुकसान होता है।
Lowest T20I total successfully defended in New Zealand 👏
---विज्ञापन---Pakistan finish the T20I series on a high with a 42-run triumph in Christchurch. New Zealand claim the series 4-1.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/oKlVYNjhhL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 21, 2024
पाक क्रिकेट बोर्ड से नाराज खिलाड़ी
जबसे मोहम्मद हफीज पाक टीम के डायरेक्टर बने हैं तबसे टीम के खिलाड़ी उनके कुछ फैसलों से परेशान है। हफीज द्वारा ली जाने वाली लंबी-लंबी मीटिंग से भी पाकिस्तानी खिलाड़ी खुश नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विदेशी क्रिकेट लीग के लिए पाक खिलाड़ियों को एनओसी नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगेगा बड़ा झटका! राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
मोहम्मद हफीज के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अनबन की खबरें भी काफी आ रही हैं। फिलहाल कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी बांग्लादेश क्रिकेट प्रीमियर में खेल रहे हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों को इसके लिए पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं मिला था जिसमें हारिस राउफ भी शामिल है। जिसके बाद हारिस राउफ को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा था।