नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को लेकर अपने पिछले बयान पर सफाई दी है। आमिर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तान के कप्तान को औसत खिलाड़ी या पुछल्ले बल्लेबाज नहीं कहा। आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बाबर की तकनीक की तारीफ कर उन्हें पाकिस्तान का सबसे अच्छा बल्लेबाज बताया।
इस मामले को गलत तरीके से पेश किया गया
उन्होंने कहा- सबसे पहले मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जिन्होंने इस मामले को गलत तरीके से पेश किया। मुझे एक भी इंटरव्यू दिखाओ जिसमें मैंने कहा था कि बाबर एक औसत या पुछल्ले खिलाड़ी हैं। मैंने अपने सभी इंटरव्यू में उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है। मैं इसे अपने मुंह से कह रहा हूं और कई जगहों पर कहा है कि उनकी तकनीक के कारण वनडे और टेस्ट मैचों में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है। मैं इन लोगों को स्पष्ट कर दूं कि उसे टेलेंडर नहीं कह सकता।
मेरे लिए विकेट लेना अहम है
आमिर ने कहा कि एक गेंदबाज के रूप में उनका काम विकेट लेना है, भले ही बल्लेबाज कोई भी हो। उन्होंने कहा कि बाबर हो या पुछल्ले खिलाड़ी, हर विकेट उनके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे टीम को फायदा होता है। मेरा कहना था कि बाबर आजम हों या 11वें नंबर का खिलाड़ी…मेरे लिए विकेट लेना अहम है क्योंकि इससे टीम को फायदा होता है। उदाहरण के लिए यदि अंतिम 2 ओवर में 12 रन चाहिए और 8 विकेट गिरे हैं, तो पुछल्ले खिलाड़ी खेल रहे हैं, है ना? इसलिए उन्हें आउट करना भी उतना ही जरूरी है। वह मेरी बात थी। मेरे लिए हर विकेट महत्वपूर्ण है चाहे वह बाबर का हो या पुछल्ले बल्लेबाज का।
पीएसएल के दौरान दिया था बयान
दरअसल, हाल ही पीएसएल के आठवें संस्करण के दौरान आमिर ने कहा था कि बाबर या पुछल्ले गेंदबाज को गेंदबाजी करना उनके लिए समान था। उन्होंने कहा- “मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है, इसलिए मेरे लिए बाबर का सामना करना या 10वें नंबर पर पुछल्ले बल्लेबाज का सामना करना एक जैसा होगा।”