IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. सीजन का 5वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ, जिसमें केकेआर ने ने 80 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस मैच के बाद कोलकाता के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक को लेकर बड़ी खबर आई है.
बाएं हाथ के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक की 4 साल बाद मुंबई इंडियंस फैमिली में वापसी हो गई है, हालांकि, यह वापसी आईपीएल में नहीं बल्कि अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में MI न्यूयॉर्क की टीम के साथ होगी.MI न्यूयॉर्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डिकॉक की MI फैमिली में वापसी की पुष्टि भी कर दी है.
मेजर लीग क्रिकेट 2025 के लिए MI में इन खिलाड़ियों की एंट्री
क्विंटन डिकॉक के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे भी MI न्यूयॉर्क से जुड़ेंगे. लिंडे ने SA20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और MI केपटाउन को पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी टेक्सास सुपर किंग्स छोड़कर MI न्यूयॉर्क से जुड़ेंगे. मेजर लीग क्रिकेट लीग के अगले सीजन के लिए MI न्यूयॉर्क ने अपने प्रमुख खिलाड़ी किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को बरकरार रखा है.
Quinny is home! 🤩 #OneFamily #MINewYork #MLC2025 | Quinton de Kock pic.twitter.com/IBmIDZAghW
---विज्ञापन---— MI New York (@MINYCricket) April 3, 2025
आईपीएल 2025 में क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन कैसा रहा?
क्विंटन डी कॉक इन दिनों आईपीएल 2025 खेल रहे हैं. 18 सीजन में अब तक 4 मैचों में वो 103 रन बना चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 1-1 रन बना पाए थे, लेकिन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके बल्ले से 4 रन निकले थे. केकेआर को उम्मीद है कि अगले मैचों में डी कॉक का बल्ला गरजेगा.
आईपीएल में 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं डी कॉक
क्विंटन डी कॉक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वो सिर्फ टी20 लीग में खेलते हैं. आईपीएल के इतिहास में वो 4 टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं. इस बार केकेआर ने उन्हें 3.6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. वो एक विस्फोटक विकेटीपर बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग में आकर तेजी से रन बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 300 का सपना देखने वाली SRH के फैंस ने लिए मजे, मजाक बनी काव्या मारन की टीम