IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए जल्द ही खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है इस बार आईपीएल में बहुत से नए चेहरे भी दिखने वाले है। विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ीयों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी दांव खेल सकती है। वहीं आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले कुछ टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर रही है। इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम भी जुड़ गया है। इन दोनों टीमों ने आईपीएल के नए सीजन के लिए अपने-अपने एक-एक खिलाड़ी को रिप्लेश किया है।
ये भी पढ़ें:- हर्षा भोगले ने कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड की उड़ाई धज्जियां, बोले ‘पायजामे में रहो…’ भारतीय टीम पर कमेंट करना पड़ा भारी
आवेश खान और देवदत्त पडिक्कल हुए रिप्लेश
बुधवार 22 नवंबर को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने अवेश खान और देवदत्त पडिक्कल के लिए सीधी अदला-बदली डील की है। जिसके बाद अब आईपीएल के नए सीजन में आवेश खान राजस्थान रॉयल्स और देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
बता दें, देवदत्त की ये आईपीएल में तीसरी फ्रेंचाइजी होगी। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेल चुके हैं। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आईपीएल करियर की प्रभावशाली शुरुआत के बाद देवदत्त को राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन पिछला सीजन उनका कुछ खास नहीं रहा। पडिक्कल के शामिल होने से सुपर जायंट्स की पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी इकाई काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों के साथ और भी मजबूत हो जाएगी।
🚨IPL TRADE UPDATE 🚨
Avesh Khan moves from Lucknow Super Giants to Rajasthan Royals in a trade for Devdutt Padikkal. #IPL2024 pic.twitter.com/zhDUtwYyy5
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 22, 2023
यह आवेश के लिए भी ऐसी ही कहानी रही है। आवेश खान का आईपीएल 2022 सीजन काफी प्रभावशाली रहा था, जहां वह एलएसजी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे थे, लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म धीमी हो गई और लखनऊ की सुस्त पिचों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद नहीं मिल रही थी।
अब आवेश खान को जयपुर की तेज पिचों पर अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। अब आवेश खान के आने के बाद राजस्थान का तेज गेंदबाजी लाइन अप और ज्यादा मजबूत हो जाएगा। इस टीम में पहले नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज शामिल है।