---विज्ञापन---

हर्षा भोगले ने कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड की उड़ाई धज्जियां, बोले ‘पायजामे में रहो…’ भारतीय टीम पर कमेंट करना पड़ा भारी

Harsha Bhogle slams Henry Blowfeld: इंग्लैंड के कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड को भारतीय टीम पर टिप्पणी करना पड़ा भारी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 22, 2023 17:37
Share :
harsha-bhogle-slams-henry-blowfeld-statement-on-team-india
Image Credit: Social Media

Harsha Bhogle slams Henry Blowfeld: विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार अभी तक लोगों को पच नहीं रही है। टीम इंडिया की हार पर कुछ लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं क्रिकेट जगत के जाने माने कॉमेंटेटर हेनरी ब्लोफेल्ड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर भारतीय टीम के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद अब उनको भारतीय कॉमेंटेटरों का गुस्सा सहना पड़ रहा है। भारत के प्रसिद्ध कॉमेंटेटर हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने अब इंग्लैंड के कॉमेंटेटर हेनरी की जमकर क्लास लगाई है।

ये भी पढ़ें:- Fact Check: क्या World Cup फाइनल में आउट नहीं थे रोहित शर्मा? ट्रेविस हेड से छूटा था कैच..वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा कितना सच

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को लेकर क्या बोले थे हेनरी

बता दें, विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद हेनरी ब्लोफेल्ड ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा कि “ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता मेरे लिए इससे ज्यादा रोमांचित और कुछ नहीं है। इस हार से भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि वो अपने जूते के हिसाब से कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे थे।” उनके इस ट्वीट का मतलब भारतीय टीम को नीचा दिखाना था। जिसके बाद भारतीय कॉमेंटेटरों ने हेनरी को आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट का करारा जवाब दिया।

हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

हेनरी ब्लोफेल्ड के ट्वीट पर जवाब देते हुए भारतीय कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि “जब मैं पहली बार इंग्लैंड गया तो मुझे ऐसी ही मानसिकता का सामना करना पड़ा था। हमारी अगली पीढ़ी बदलाव ला रही है लेकिन ऐसे कृपालु लोग हमें नीचे देखते है।” इसके अलावा दूसरे भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हेनरी को आइना दिखाते हुए एक्स पर लिखा कि हमने जब ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर दो टेस्ट सीरीज में हराया था ऐसा तो हमने तब नहीं बोला था। क्योंकि जो लोग श्रेष्ठ है और आगे बढ़ रहे हैं उनको किसी के साथ जरुरत नहीं है..सिवाय आपके”

बता दे, 84 साल के कॉमेंटेटर हेनरी स्पोर्ट्स पत्रकारिता का एक जाना माना चेहरा है। बड़े-बड़े क्रिकेटर उनको फॉलो भी करते है और हेनरी स्पोर्ट्स पर अभी तक 8 किताबें भी लिख चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा भारतीय टीम को लेकर ऐसा बयान देना किसी को सही नहीं लगा है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 22, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें