---विज्ञापन---

हसन अली ने चटकाया बाबर आजम का विकेट, फिर इस तरह मनाया ‘जश्न’

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में बाबर आजम और हसन अली एक बार फिर आमने-सामने हैं। इससे पहले पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में हसन अली ने बाबर आजम के खिलाफ एग्रेशन दिखाते हुए सेलिब्रेट किया था। हालांकि उन्होंने बाद में यह कहकर मामले को खत्म कर दिया था कि मैं उनका सम्मान करता […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 18:05
Share :
LPL 2023 Babar Azam vs Hasan Ali
LPL 2023 Babar Azam vs Hasan Ali

LPL 2023: लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में बाबर आजम और हसन अली एक बार फिर आमने-सामने हैं। इससे पहले पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में हसन अली ने बाबर आजम के खिलाफ एग्रेशन दिखाते हुए सेलिब्रेट किया था। हालांकि उन्होंने बाद में यह कहकर मामले को खत्म कर दिया था कि मैं उनका सम्मान करता हूं।

एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं खिलाड़ी 

अब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। एलपीएल में दांबुला ऑरा और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच शनिवार रात खेले गए मुकाबले में हसन अली ने बाबर आजम का विकेट चटकाया। 12 गेंदों में एक चौका ठोक 11 रन बनाकर खेल रहे बाबर आजम ने हसन अली की गेंद पर जैसे ही मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद हवा में उड़ गई। इधर सदीरा समरविक्रमा ने कवर की ओर से दौड़ लगाते हुए रिवर्स-कप कैच ले लिया। इसके बाद हसन ने जश्न मनाया, लेकिन वह केवल मुस्कुरा कर रह गए। बाबर आजम के खिलाफ इस सामान्य जश्न को देख फैंस दंग रह गए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/taimoorze/status/1690399565894049792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1690399565894049792%7Ctwgr%5Eb1b24605afe9fda687c73292505241caaad5c2aa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketpakistan.com.pk%2Fen%2Fnews%2Fdetail%2Fhasan-ali-explains-why-he-didnt-celebrate-after-dismissing-babar-azam

वह हमारे किंग और कप्तान हैं

मैच के बाद इंटरव्यू में हसन अली ने बाबर को आउट करने के बाद जश्न को सामान्य तरह से मनाने का कारण बताया। हसन अली ने कहा- “वह हमारे किंग और कप्तान हैं। मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान रहता है इसीलिए मैंने जश्न नहीं मनाया। मुझे लगता है कि उन्हें सर्कल में आउट करना मेरे लिए एक बड़ा जश्न है। हम जानते हैं कि वह कभी भी खेल को बदल सकते हैं।”

---विज्ञापन---

मैच में दांबुला ऑरा ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के खिलाफ 50 रनों से जीत हासिल की। हसन अली ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बिनूरा फर्नांडो ने 3.4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं नूर अहमद और दुशान हेमंता ने मिलकर 2-2 विकेट चटकाए। हसन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक चार मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 13, 2023 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें