---विज्ञापन---

LLC 2023: दोहा में Uthappa की सुनामी, 6 6 6 4…Asia Lions के गेंदबाजों को धो डाला

LLC Masters 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में बीती रात एशिया लॉयंस और इंडिया महाराजा (Asia Lions vs India Maharajas) के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली। उथप्पा ने की चौके-छक्कों की बारिश […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 14:19
Share :
Robin Uthappa hit 11 fours and 5 tremendous sixes
Robin Uthappa hit 11 fours and 5 tremendous sixes

LLC Masters 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में बीती रात एशिया लॉयंस और इंडिया महाराजा (Asia Lions vs India Maharajas) के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली।

उथप्पा ने की चौके-छक्कों की बारिश

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके बल्ले में आज भी दम है, जिसका एक नजारा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखने को मिला। एलएलसी के चौथे मैच में उथप्‍पा ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ मिलकर जबरदस्त पारी खेली। जिससे इंडिया महाराजास ने एशिया लायंस को 10 विकेट से हरा दिया। उथप्‍पा ने इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश कर दी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात को धोया, लगातार 5वीं जीत के साथ प्‍लेऑफ में धाकड़ एंट्री

हफीज को लगातार मारे 3 छक्के

रॉबिन उथप्‍पा ने मैच के दूसरी पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हफीज को टारगेट पर लिया। उन्होंने हफीज की लगातार तीन गेंदों पर तीन शानदार छक्के लगाए। जिससे पूरे स्टेडियम में दर्शक उछल पड़े, वहीं दूसरे छोर पर खड़े गौतम गंभीर भी उनकी बैटिंग का मजा लेते हुए नजर आए। एशिया लायंस ने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ 7 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन उथप्‍पा और गंभीर ने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी पारी को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

और पढ़िए –LLC Masters 2023: इंडिया महाराजा ने एशिया लायंस को 10 विकेट से रौंदा, उथप्पा-गंभीर ने पाक गेंदबाजों को जमकर कूटा

उथप्‍पा ने खेली 88 रनों की जरबदस्त पारी

रॉबिन उथप्‍पा ने मैच में 39 गेंदों में 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने एशिया लायंस के सभी गेंदबाजों को टारगेट पर लिया, उथप्‍पा ने 225.64 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 11 शानदार चौके और 5 जबरदस्त छक्के लगाए। वही गौतम गंभीर ने भी 36 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 शानदार चौके लगाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Mar 15, 2023 11:42 AM
संबंधित खबरें