---विज्ञापन---

इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना टेढ़ी खीर, जोश हेजलवुड ने बताया नाम

नई दिल्ली: ऑस्ट़्रेलिया की टीम हाल ही भारत दौरे पर थी। यहां टीम ने वनडे सीरीज से पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कई बल्लेबाजों से हुआ, लेकिन टीम से बाहर रहे गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक ऐसे बल्लेबाज का नाम लिया है, जिसे आउट करना काफी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 29, 2023 11:05
Share :
Josh Hazlewood India vs Australia ODI World Cup 2023
Josh Hazlewood

नई दिल्ली: ऑस्ट़्रेलिया की टीम हाल ही भारत दौरे पर थी। यहां टीम ने वनडे सीरीज से पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कई बल्लेबाजों से हुआ, लेकिन टीम से बाहर रहे गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक ऐसे बल्लेबाज का नाम लिया है, जिसे आउट करना काफी मुश्किल काम है। जोश हेजलवुड का मानना ​​है कि चेतेश्वर पुजारा अपने विकेट पर जो कीमत लगाते हैं, वह उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन बल्लेबाजों में से एक बनाता है। हेजलवुड ने कहा कि उन्हें आउट करने के बाद रोमांच महसूस होता है।

पुजारा से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नफरत करना पसंद करते हैं

पुजारा ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के दौरान टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया। हालांकि वह चार मैचों में बड़ा स्कोर नहीं कर सके, फिर भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुजारा के नाम 102 मैचों में 7,000 से अधिक टेस्ट रन हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं हेजलवुड चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दरकिनार कर दिया था। उन्होंने कहा कि पुजारा ऐसा व्यक्ति है जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नफरत करना पसंद करते हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – BAN vs IRE: शाकिब अल हसन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

पुजारा को आउट करना बड़ा रोमांच

हेजलवुड ने मंगलवार को आरसीबी पोडकास्ट पर कहा- गेंदबाजों के लिए पुजारा को आउट करना बड़ा रोमांच है। मुझे लगता है कि जब आप उसका विकेट हासिल करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने सबकुछ हासिल कर लिया है। इसका मतलब है कि आपने बहुत मेहनत की है। हेजलवुड ने आईपीएल 2022 के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज थे, उन्होंने 20 विकेट लिए।

और पढ़िए – SA vs WI: नौवें नंबर पर उतरे रोमारियो शेफर्ड ने रबाडा को जमकर कूटा, विस्फोटक पारी से बना दिया रिकॉर्ड

वह एक शानदार खिलाड़ी हैं

हेजलवुड ने कहा कि भारतीय दिग्गज के साथ उनके झगड़े हुए थे, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। हेजलवुड ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में मेरी उनसे टसल रही है। वह ऐसा व्यक्ति है जिससे ऑस्ट्रेलियाई नफरत करना पसंद करते हैं लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। जब आप उसे आउट करते हैं, तो आपको लगता है कि आपने इसे अर्जित किया है। हेजलवुड का आईपीएल 2023 में चोट के कारण खेलना संदिग्ध है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 28, 2023 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें