Joe Root Injury, India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है और मेहमान इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उसी बीच इंग्लिश टीम के लिए रविवार को एक बुरी खबर आती दिखी और उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट चोटिल हो गए। रूट स्लिप में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए और उनके दाएं हाथ की छोटी उंगली पर गेंद लगी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। अगर रूट फिट नहीं हुए तो इंग्लिश टीम के लिए चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट की पहली पारी में 143 रन से पिछड़ी थी।
रूट की इंजरी बन सकती है समस्या
अब इंग्लैंड के सामने कम से कम 400 कुछ रन का लक्ष्य आने वाला है। ऐसे में अगर रूट नहीं फिट हुए तो उनकी कमी टीम को खल सकती है। एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो जो रूट के दाएं हाथ की उंगली पर चोट आई है। उनका मेडिकल टीम इलाज कर रही है और वह मैदान से बाहर हैं। उनके बर्फ वगैरह भी लगाया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनकी मैदान पर वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
Joe Root sustains "external blow" on finger in 2nd Test against India
Read @ANI Story | https://t.co/Y7Fbv4Ucrt#JoeRoot #INDvsENG #England #TeamIndia #cricket pic.twitter.com/CRDQPTCHlI
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2024
नहीं चला रूट का बल्ला
अभी तक इस सीरीज में जो रूट का बल्ला फिलहाल नहीं चला है। तीन पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले हैं। हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 29, 2 रन बनाए थे। विशाखापट्टनम में भी पहली पारी में वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। मगर यह आंकड़े इसके विपरीत हैं कि वह इंग्लैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। अब देखना होगा कि वह कब फील्ड पर वापस आते हैं। इंग्लैंड की टीम और उसके फैंस उम्मीद करेंगे कि यह चोट ज्यादा गंभीर ना हो।
भारत की मजबूत स्थिति
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर ढेर हो गई थी। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने 209 और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर कमाल किया था। अब दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है। भारतीय टीम के पास विशाल लीड है और अब देखना होगा कि इंग्लैंड को कितना लक्ष्य मिलता है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ गिल का ‘शुभ’ शतक, 13 पारियों के बाद चला बल्ला
यह भी पढ़ें- Virat Kohli IND vs ENG: क्या विराट कोहली ने छोड़ी पूरी टेस्ट सीरीज? टीम इंडिया के ऐलान पर क्यों फंसा पेंच