India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांचवें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वह कंगारू टीम के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बेहरेनडॉर्फ ने खास मामले में सीमित ओवरों के अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा को पीछा छोड़ा है। जंपा ने अपनी टीम के लिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन काबिज हैं। वॉटसन को 10 सफलता हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: टीम इंडिया पर संकट, स्टार ऑलराउंडर मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लौटा घर
इन गेंदबाजों के बाद चौथे एवं पांचवें क्रम पर क्रमशः नाथन कूल्टर नाइल और नाथन एलिस काबिज हैं। नाइल को भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में आठ एवं एलिस को सात सफलता हाथ लगी है।
भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज:
13 विकेट – जेसन बेहरेनडॉर्फ
12 विकेट – एडम जंपा
10 विकेट – शेन वॉटसन
8 विकेट – नाथन कूल्टर नाइल
7 विकेट – नाथन एलिस
पांचवें टी20 मुकाबले में बेहरेनडॉर्फ का प्रदर्शन:
भारत के खिलाफ जारी पांचवें टी20 मुकाबले में जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 9.50 की इकोनॉमी से 38 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। बेहरेनडॉर्फ के शिकार यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल बने।
जेसन बेहरेनडॉर्फ का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
खबर लिखे जाने तक जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 13 पारियों में 21.27 की औसत से 15 सफलता हाथ लगी है। टी20 फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर चार विकेट है।