India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में देश के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर शिरकत नहीं कर रहे हैं। टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी अनुपस्थिति का कारण बताया है। टॉस प्रेजेंटेटर दीप दासगुप्ता ने जब दीपक के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर सवाल किया तो यादव ने बताया कि इस मुकाबले में उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं। दीपक को मेडिकल इमरजेंसी थी, जिसकी वजह से वह घर लौट गए हैं।
दीपक चाहर को तीसरे टी20 मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया था, क्योंकि मुकेश कुमार ने अपनी शादी की वजह से बीसीसीआई से खासतौर पर छुट्टी मांगी थी जिसके बाद चौथे टी20 मुकाबले में चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। बल्लेबाजी के दौरान तो उनका कुछ खास जलवा देखने को नहीं मिला। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने उम्दा खेल दिखाते हुए दो विकेट चटकाए थे।
🚨 Toss Update from Bengaluru 🚨
Australia elect to bowl in the 5th & Final T20I.
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/CZtLulpqqM#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zdFW3hJZDX
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
यह भी पढ़ें- जितेश के जिस शॉट को देख लोगों ने बजाई थीं तालियां, जानें उसके पीछे के यूट्यूब की कहानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में चाहर करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब हुए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही शायद मंजूर है। घर पर अचानक किसी के बीमार होने की वजह से उन्हें तुरंत लौटना पड़ा है। फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि चाहर अफ्रीकी दौरे पर ब्लू टीम के साथ रहेंगे।
पांचवें मुकाबले के लिए इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर संघा।