---विज्ञापन---

JK के युवा तेज गेंदबाज सुहैब यासीन की बीच मैदान पर मौत, बॉलिंग रनअप के दौरान तोड़ा दम

Jammu Kashmir 20 Years Cricketer Death: जम्मू कश्मीर के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज की बीच मैदान पर गेंदबाजी के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 29, 2024 18:41
Share :
Jammu Kashmir 20 Years Old Cricketer Death
Jammu Kashmir 20 Years Old Cricketer Death (Image- News24)

Jammu Kashmir 20 Years Cricketer Death: पूरे देश में इन दिनों कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब क्रिकेट फील्ड पर किसी खिलाड़ी की मौत हो जाती है। हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जब क्रिकेट पिच पर कोई दौड़ते-दौड़ते दम तोड़ गया तो किसी की इंजरी से मौत हो गई। ताजा खबर जम्मू कश्मीर से सामने आई है जहां युवा गेंदबाज का निधन हो गया।

जानकारी के मुताबिक 20 साल के एक युवा ने बॉलिंग रनअप के दौरान दम तोड़ दिया। सुहैब यासीन नामक इस क्रिकेटर को जुनैद भी कहा जाता था। उनके पिता का नाम मोहम्मद यासीन है। वह बारामुला के हांजीवेरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज की गेंद लगने से मौत का मामला आज भी फैंस के दिलों में ताजा है। इसके अलावा भारत के रमन लांबा का भी क्रिकेट फील्ड पर निधन हुआ था।

---विज्ञापन---
JK Cricketer Suhaib Yaseen (Junaid)

JK Cricketer Suhaib Yaseen (Junaid), Image- KNS

कौन है वो क्रिकेटर?

जम्मू कश्मीर की न्यूज एजेंसी KNS (Kashmir News Service) के अनुसार इस खिलाड़ी का नाम है सुहैब यासीन (Suhaib Yaseen)। इस खिलाड़ी की मौत शुक्रवार को बारामुला के पट्टन स्थित हांजीवेरा क्षेत्र में एक मैच के दौरान हुई। जानकारी के हिसाब से जब यह 20 वर्षीय खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए अपने रनअप पर था उसी दौरान वो अचानक मैदान पर गिर गया। इसके बाद युवा खिलाड़ी को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कैसे हुआ निधन?

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि इस युवा क्रिकेटर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हाल ही में नोएडा का भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक आम व्यक्ति की क्रिकेट खेलते हुए पिच पर ही मौत हो गई थी। इस मामले पर जानकारी के मुताबिक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शोएब मलिक-सना जावेद की शादी पर सानिया मिर्जा का पहला रिएक्शन, 14 साल पुरानी गलती मानी!

यह भी पढ़ें- Shoaib Malik ने मैच फिक्सिंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया बांग्लादेश से क्यों लौटे वापस?

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 26, 2024 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें