---विज्ञापन---

IND vs ENG: केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि, घर पर किया कारनामा

India vs England 1st Test: हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 26, 2024 13:38
Share :
kl rahul completed 1000 test runs at home
केएल राहुल ने हासिल की उपलब्धि Image Credit: Social Media

India vs England 1st Test: हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जल्दी ऑलआउट कर दिया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय टीम की तरफ से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। जायसवाल ने पहली पारी में 76 गेंदों पर 80 रन बनाए। उसके बाद केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम भी किया।

केएल राहुल ने घर पर पूरे किए 1000 टेस्ट रन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका में जाकर शतक लगाया था। इसके बाद अब घर पर शानदार बल्लेबाजी की। हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में घर पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि मैच में केएल राहुल अपने शतक से चूक गए। दूसरे दिन केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम में नहीं खत्म हो रही कलह, अब मोहम्मद हफीज ने खिलाड़ियों पर लगाया नया आरोप

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लगेगा बड़ा झटका! राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

246 पर ऑलआउट हुई थी इंग्लैंड

हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की थी। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया। पहले दिन भारतीय स्पिनर्स ने मिलकर 8 विकेट अपने नाम किए। जिसमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट और अक्षर पटेल ने 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली थी।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 26, 2024 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें