---विज्ञापन---

शोएब मलिक-सना जावेद की शादी पर सानिया मिर्जा का पहला रिएक्शन, 14 साल पुरानी गलती मानी!

Sania Mirza First Reaction Shoaib Malik-Sana Javed Marriage: सानिया मिर्जा के शोएब मलिक और सना जावेद की शादी पर पहले रिएक्शन की खबर मिल रही है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 26, 2024 18:37
Share :
Sania Mirza First Reaction Shoaib Malik Sana Javed Marriage
Sania Mirza First Reaction Shoaib Malik Sana Javed Marriage (Image- News24)

Sania Mirza First Reaction Shoaib Malik-Sana Javed Marriage: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी तीसरी शादी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है और वह अपनी दूसरी पत्नि व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग हो गए। इसके बाद से सानिया का क्या रिएक्शन होगा इसको लेकर सभी उत्सुक हैं। लोग जानना चाहते हैं कि सानिया इस पर क्या कहने वाली हैं। अब सानिया मिर्जा के पहले रिएक्शन की खबर सामने आई है।

सानिया मिर्जा का पहला रिएक्शन!

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा कहीं डायरेक्ट तौर पर रिएक्ट करती नहीं दिखी हैं। ऐसे पहले उनके पिता व बहन द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया था। वहीं अब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सानिया का पहला रिएक्शन बताया है। नईम हनीफ नाम के इस पत्रकार का कहना है कि उन्होंने सानिया मिर्जा को कॉल किया और इस पूरे मामले पर उनसे बात की। इसी पर सानिया ने रिएक्ट करते हुए कहा कि काश 14 साल पहले दोस्तों की बात वह मान लेतीं।

क्या बोलीं सानिया मिर्जा?

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नईम हनीफ ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने सानिया को कॉल किया और सानिया ने अपनी 14 साल पुरानी गलती मानी। दरअसल सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी और 2024 में दोनों के अलग होने पर मुहर लग गई। लेकिन हनीफ ने ही एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि सना और शोएब 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं वह बोले कि सानिया ने कॉल पर बात करते हुए उनसे कहा कि दुख इस बात का है कि 14 साल पहले अपने दोस्तों और करीबियों की बात को मान लेना चाहिए था।

सानिया ने बताया कि उन सभी ने इस शादी को ना करने की राय दी थी। पर सानिया नहीं मानी और उन्होंने शोएब का हाथ थाम लिया। हनीफ ने यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के एक शो में दी। वहीं इससे पहले उन्होंने एक शो में यह भी बताया था कि सना के सिंगर पती उमैर जसवाल से जबरदस्ती सना को तलाक दिलवाया गया। उमैर तलाक के कागजों पर साइन नहीं करना चाहते थे लेकिन किसी ताकतवर व्यक्ति द्वारा उन पर दबाव बनवाते हुए हस्ताक्षर करवाए गए थे।

सानिया ने दोस्त के साथ तोड़ी थी सगाई

इतना ही नहीं सानिया मिर्जा ने 2010 में ही अपने पुराने दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ सगाई तोड़ दी थी। सोहराब और सानिया काफी पुराने दोस्त थे और दोनों के परिवार भी एक दूसरे से काफी क्लोज थे। सोहराब एक बिजनेसमैन थे और सानिया ने इस बात को कहकर सगाई तोड़ी थी कि वह दोनों बतौर पार्टनर काफी अलग हैं। हालांकि, दोनों ने इस बात को कहा था कि इससे उनकी दोस्ती नहीं खत्म होगी।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद के ग्राउंड पर तूफान; 11 के रनरेट से धुनाई, 43.5 ओवर में टीम ने बनाए 500 रन

यह भी पढ़ें- Shoaib Malik मैच फिक्सिंग मामले में नया अपडेट, कॉन्ट्रैक्ट पर फ्रेंचाइजी के मालिक ने लिया फैसला

First published on: Jan 26, 2024 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें