---विज्ञापन---

IPL 2024: केएल राहुल ने LSG से की डिमांड, आईपीएल 17 में हो सकता है टीम के अंदर बड़ा बदलाव!

KL Rahul LSG IPL 2024: केएल राहुल ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से खास डिमांड करके नया डिबेट शुरू करवा दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 13, 2023 16:00
Share :
IPL 2024 KL Rahul LSG Request Major Change Lucknow Super Giants IPL 17
IPL 2024 KL Rahul LSG Request Major Change Lucknow Super Giants IPL 17 (Image Credit- News 24)

KL Rahul LSG IPL 2024: आईपीएल के 17वें संस्करण से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स से खास डिमांड की है। राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के अंदर बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खेल रहे हैं। उन्होंने नंबर 5 पर खेलते हुए हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वनडे इंटरनेशनल में वह बतौर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सेट हो चुके हैं। अब टी20 फॉर्मेट में भी वह कुछ नई प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद आगामी आईपीएल के सीजन में टीम के अंदर बड़ा बदलाव नजर आ सकता है।

केएल राहुल 2.0 की होगी एंट्री

केएल राहुल को पहले एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता था। पर अब वह अपने नए वर्जन को रेडी करना चाह रहे हैं। वह अब वनडे के बाद टी20 में भी खुद को बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तैयार करने की प्लानिंग में लग गए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स से मांग की है कि आगामी आईपीएल में उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए। गौरतलब है कि पिछले सीजन में भी जब राहुल टीम से बाहर थे तो काइल मायर्स, क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाजों ने ओपनिंग में उनकी कमी नहीं खलने दी थी। अब वह बतौर ओपनर नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खेलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘…मैं ICC से फाइट करूंगा’, ख्वाजा के जूते वाले ‘मैसेज’ पर छिड़ी बहस, कंगारू प्लेयर ने दिया बड़ा बयान

क्यों राहुल बदलना चाहते हैं रोल?

पिछले कुछ सालों में केएल राहुल अपनी जगह बतौर ओपनर बना नहीं पाए हैं। टीम इंडिया को मध्यक्रम में एक सीनियर और जिम्मेदार बल्लेबाज की जरूरत भी थी। ऐसे में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खुद को वहां सेट किया। अब टी20 इंटरनेशनल में भी राहुल खुद को उसी पोजीशन में ढालना चाहते हैं। उसका कारण यह है कि टीम के पास ओपनिंग स्लॉट में उनके लिए जगह नहीं है। आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी है। हो सकता राहुल उसे नजर में रखकर ही यह फैसला ले रहे हों। ओपनिंग में टीम इंडिया के पास शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ जैसे ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup की हार के बाद रोहित शर्मा का पहला इंटरव्यू, गम नहीं छुपा पाए हिटमैन; Watch Video

वनडे में करेंगे कप्तानी

केएल राहुल साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। फिलहाल वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब उनकी नजरें हैं वनडे सीरीज पर। वनडे में वह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके बाद टेस्ट टीम का भी वह हिस्सा हैं। टेस्ट में भी चर्चा है कि वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। हालांकि, ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन खबरों के मुताबिक राहुल टेस्ट में भी अब विकेटों के पीछे जिम्मेदारी संभालते नजर आने वाले हैं। अब देखना होगा कि क्या उनका यह प्लान टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह दिला पाएगा या नहीं।

First published on: Dec 13, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें