IPL 2024 New Rule: आईपीएल 2024 को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। क्रिकेट फैंस बेसब्री से सबसे रोमांचक टूर्नामेंट के लिए इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएल अगले साल के मार्च महीने में शुरू हो जाएगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मई में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 से पहले नियमों में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे गेंदबाजों को बड़ा तोहफा मिला है। यह नियम गेंदबाज के लिए वरदान की तरह है। दूसरी ओर नए नियम ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। इससे चौके और छक्कों पर लगाम लग सकती है। चलिए बताते हैं क्या हैं ये दो नए नियम।
After some intense bidding wars, here's how the 🔟 teams look 😎
---विज्ञापन---Which squad do you reckon is the strongest 🤔#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/iAkOgODwTw
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत को लगा झटका, सीरीज से पहले अचानक घर लौटे विराट कोहली, स्टार खिलाड़ी भी हुआ बाहर
बीसीसीआई ने दिया गेंदबाजों को तोहफा
आईपीएल 2024 से पहले एक नियम तो ये बनाया गया है कि गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर फेंक सकेंगे। इससे पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट हो या फिर कोई भी फॉर्मेट हो, गेंदबाज सिर्फ एक ही बाउंसर फेंक सकते थे, लेकिन अब आईपीएल 2024 में गेंदबाजों के पास 2 बाउंसर फेंकने का मौका है। इससे बल्लेबाज के पसीने छूट सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए बाउंसर सबसे घातक गेंद में से एक होता है। ऐसे में बाउंसर का एक से बढ़ाकर दो कर देना बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। इससे चौके-छक्के पर भी लगाम लग सकती है।
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: स्टार बल्लेबाज का बड़ा ऐलान, टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास
क्या है दूसरा नियम
आईपीएल 2024 में जो दूसरा नियम है, वह है इंपैक्ट प्लेयर का। हाल ही में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल लाया गया था, लेकिन यह सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए था। उम्मीद की जा रही थी कि इसे बंद कर दिया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने माना कि यह रूल काफी इफेक्टिव रहा और इससे फैंस में और अधिक उत्साह देखने को मिला, इस कारण से अगले आईपीएल सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम फिर से लागू किया जाएगा।
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
ये भी पढ़ें:- VIDEO: गेम बदलने की कोशिश कर रहा था अफ्रीकी बैटर, साई सुदर्शन ने हवाई कैच से खेल ही बदल दिया
क्या होता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम
एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन चयन 15 खिलाड़ियों का किया जाता है। ऐसे में अगर 11 में से किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है, तो कप्तान के पास मौका होता है कि वह किसी एक खिलाड़ी को कभी भी बाहर करके, अन्य 4 खिलाड़ी जो बेंच पर बैठे हैं, उनमें से किसी एक खिलाड़ी को मैदान पर खेलने के लिए बुला सकते हैं। इसी नियम को इम्पैक्ट प्लेयर नियम कहा जाता है। आईपीएल 2024 में ये नियम भी लागू होने वाला है।