---विज्ञापन---

IPL 2023: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने दोबारा की वही गलती, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डू प्लेसी अनफिट होने के चलते सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले और टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली। खिलाड़ी भी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 25, 2023 15:25
Share :
IPL 2023 RCB vs RR Virat Kohli

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की। इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान फाफ डू प्लेसी अनफिट होने के चलते सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले और टीम की कमान विराट कोहली ने संभाली। खिलाड़ी भी विराट की कप्तानी में खूब एंजॉय करते दिखे। लेकिन इसी बीच विराट कोहली समेत पूरी आरसीबी की टीम पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट ने जुर्माना लगाया है।

और पढ़िए PAK vs NZ: सेंचुरी से चूके मोहम्मद रिजवान, लेकिन बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली और पूरी टीम पर क्यों लगा जुर्माना?

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान बैंगलोर की टीम निर्धारित समय पर अपने 20 ओवर फेंकने में विफल रही। जिसके चलते कोहली और प्लेइंग इलेवन के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डुप्लेसिस भी इस अपनी मैच फीस के 25 फीसदी फाइन से नहीं बच पाए।

---विज्ञापन---

इसे लेकर बीसीसीआई ने सोमवार शाम को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की। जिसमें बताया गया है कि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का सीजन में यह दूसरा अपराध था। इसी के चलते विराट कोहली पर 24 लाख रुपए का वहीं सब्सटीट्यूट समेत अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपए या फिर मैच फीस का 25 फीसदी जो भी कम हो वो लगाया गया है।

और पढ़िए – IPL 2023, DC vs SRH: ‘हमनें खराब बल्लेबाजी की’ दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद दुखी हुए एडन मार्करम, कही ये बात

मैच का लेखा-जोखा

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। 190 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट खोकर 182 रन बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मेक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 25, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें