नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में एक गेंदबाज ने क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया। आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव का शिकार कर कैपिटल्स की धज्जियां उड़ा डालीं। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैपिटल्स की टीम पानी मांगती नजर आई और अंतत: 151 रन ही बना सकी। इस तरह डीसी को इस मैच में 23 रनों से शिकस्त के बाद लगातार 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
मैं इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहा था
विजय कुमार वैशाख ने आरसीबी के लिए भारतीय गेंदबाज के तौर पर रिकॉर्ड डेब्यू किया। मैच के बाद उन्होंने कहा- मुझे इसके बारे में नहीं पता था। मैं इस मौके का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई। कप्तान फाफ मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि विकेट थोड़ा होल्ड कर रहा है। इसलिए मैंने अपनी ताकत पर काम करते हुए स्लोअर गेंद फेंकना चालू कर दिया। मैं दो साल से नकल बॉल पर काम कर रहा था, आखिरकार इसने मुझे सफलता दिला दी।
जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो
विजय कुमार ने आगे कहा- मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि आप मैदान पर जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो। मैंने ऐसा ही किया और ऐसा करके बहुत खुश हूं। विजय से पूछा गया कि आपको रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। आप इससे पहले आरसीबी में क्या कर रहे थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं आरसीबी में नेट बॉलर था और लड़कों को मदद कर रहा था।
कौन हैं विजय कुमार वैशाख
26 साल के विजय कुमार कर्नाटक से आते हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और इसी से गेंदबाजी करते हैं। 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 38 विकेट दर्ज हैं। जबकि लिस्ट ए के 7 मैचों में 11 और टी-20 के 15 मैचों में 25 विकेट शामिल हैं। वह हाल ही रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। आरसीबी ने उन्हें रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था।